Today Breaking News

गाजीपुर में इस हफ्ते नहीं होगी बारिश, पीजी कॉलेज के मौसम वैज्ञानिक ने जताया पूर्वानुमान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में बीते दिनों मानसून पहुंच तो गया, लेकिन लोगों में अच्छी बारिश का इंतजार बना हुआ है। पिछले कई दिनों से उमस और गर्मी लोगों पर भारी पड़ रही है। वैसे आसमान में बादल देखने को मिल रहे हैं। मौसम वैज्ञानिक की माने तो आने वाले चार-पांच दिनों तक बादलों की आवाजाही बनी रहेगी, लेकिन बारिश की उम्मीद नही दिख रही।

कृषि विज्ञान केंद्र पी जी कॉलेज के मौसम वैज्ञानिक कपिल शर्मा ने बताया कि आने वाले 4-5 दिनों के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार घने बादल छाए रहने की सम्भावना तो है, लेकिन बारिस की उम्मीद नही बन रही। अधिकतम तापमान 37 से 38 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27से 28 डिग्री के बीच रहने की संभावना है तथा पूर्वी हवा औसत 15 से 16 किलोमीटर प्रति घंटा से चलने की उम्मीद है। ऐसे में इस हफ्ते गाजीपुर वासियों को उमस और गर्मी झेलनी पड़ेगी।

पीजी कॉलेज के मौसम वैज्ञानिक कपिल शर्मा 

धान की नर्सरी हो रही प्रभावित

बीतें कई दिनों से आसमान की ओर टकटकी लगाए बैठे जिलेवासियों को अच्छी बारिश का इंतजार है। हर दिन आसमान पर बादल डेरा तो डाल रहे है, लेकिन इन बादलों के बरसनें का इंतजार है। किसान भी एक तरफ जहां अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे हैं वही धान की नर्सरी भी प्रभावित हो रही है।

'