मंडी भाव: सरसों, मूंगफली, सोयाबीन तेल-तिलहन के दाम धड़ाम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में बुधवार को सरसों, मूंगफली, सोयाबीन तेल-तिलहन, सीपीओ, बिनौला और पामोलीन तेल सहित अधिकांश तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट दर्ज हुई।
बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में लगभग आठ फीसद की जोरदार गिरावट आई। इससे तेल- तिलहनों के भाव धराशायी होते दिखे। सूत्रों ने कहा कि रुपये में नित प्रतिदिन की रिकॉर्ड गिरावट ने आयातकों के संकट को और बढ़ा दिया है।
दिल्ली मंडी में तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे
सरसों तिलहन - 7,295-7,345 (42 फीसद कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली - 6,735 - 6,860 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 15,750 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,640 - 2,830 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 14,650 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,315-2,395 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,355-2,460 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी - 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,700 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,950 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,750 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,000 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,950 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,800 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 11,600 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना - 6,250-6,300 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज 6,000- 6,050 रुपये प्रति क्विंटल।
मक्का खल (सरिस्का) 4,010 रुपये प्रति क्विंटल।