Today Breaking News

गाजीपुर में माफिया की 23 करोड़ 22 लाख 17 हजार 846 रुपये की संपत्ति जब्त, गुंडों पर चला हंटर: राज्यमंत्री

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. उप्र सरकार के राज्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुवार को गाजीपुर में योगी सरकार 2.0 के 100 दिन पूरे होने पर विकास कार्य गिनाए। जनपद में विभिन्न विभागों की संचालित योजनाओं/कार्यक्रम बताए तो आगामी रूपरेखा का ब्लूप्रिंट भी दिखाया। राज्य मंत्री ने बताया कि 100 दिन में सरकार माफियाओं के प्रति सख्ती से कदम उठाए और गाजीपुर में गैंगेस्टर एक्ट के 16 अभियोगों में 58 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए 23 करोड़, 22 लाख, 17हजार 846 रुपये की संपत्ति जब्त की गई। 38 हिस्ट्रीशीटरों, 77 पर गुंडा एक्ट और एनडीपीएस एक्ट में 32 पर कार्रवाई हुई। आबकारी अधिनियम में 128 और शस्त्र अधिनियम में 106 अभियुक्तों को जेल भेजा गया। इसके अलावा कई अपराधियों के खिलाफ कोर्ट में पैरवी मजबूत की।

गुरुवार को जिला पंचायत सभागर में सरकार की 100 दिवसीय उपलब्धियों को गिनाते हुए राज्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि जनपद में कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत 642 प्रशिक्षणार्थियों का पंजीयन कराया गया। जलनिगम (नगरीय) विभाग ने सीवरेज योजना फेज-1 अन्तर्गत 850 मीटर गहरी सीवर लाईन का कार्य एवं 1250 मीटर सड़क रेस्टोरेशन कराया। गाजीपुर सीवरेज योजना फेज -2 अन्तर्गत 1100 मीटर सीवर नेटवर्क बिछाने का कार्य एवं 1350 मीटर सड़क रेस्टोरेशन का कार्य किया गया है। 

मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजनान्तर्गत 961 किसानों को उथले नलकूप से लाभान्वित किया गया। विद्युत विभाग द्वारा अनमीटर घरेलू बत्ती पंखा संयोजन पर 35,819 मीटर लगाने का कार्य किया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत 2,75,250 कृषकों को रू० 55.05 करोड़ की धनराशि कृषकों के खातों में उपलब्ध करायी गयी है । इसी प्रकार 18,208 कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करा दिया गया है तथा 908.4 कुन्तल धान के बीज एवं 543.90 कुन्तल ढैचा के बीज अनुदान के आधार पर उपलब्ध कराया गया है। 

जनपद में रोजगार मेलों के माध्यम से 703 अभ्यर्थियों का चयन करते हुए रोजगार उपलब्ध कराया गया तथा 1618 प्रतिभागियों की कैरियर काउन्सलिंग की गयी एवं सेवामित्र पोर्टल पर कुल 89 कुशल कामगारों का पंजीकरण कराया गया। 66,777 गर्भवती/धात्री महिलाओं, 1,15,707 06 माह से 03 वर्ष के बच्चों, 52,159, 03 वर्ष से 06 वर्ष के बच्चों, 1314 किशोरी बालिकाओं तथा 894 अतिकुपोषित बच्चों को ड्राईफूड राशन दिया गया। वहीं पोषण वाटिका योजनान्तर्गत 825 पोषण वाटिका/किचेन गार्डेन की स्थापना की गयी। जलनिगम (ग्रामीण) द्वारा कुल 6 ग्रामीण पेयजल परियोजनाओं को पूर्ण कराकर 09 ग्रामीण पेयजल परियोजनाओं का कार्य प्रगति पर है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, एमएलसी विशाल सिंह, डीएम एमपी सिंह, पुलिस अधीक्षक रोहन पी. बोत्रे, सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता समेत समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

रोजगार के क्षेत्र में किए बड़े काम:

उद्योग विभाग ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत 400 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। ओडीओपी प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजनार्न्तत 150 लाभार्थियों को प्रशिक्षित और 2 लाभार्थियों को वित्त पोषित किया गया। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्य अन्तर्गत 10 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत 16 लाभार्थियों को स्वरोजगार उपलब्ध कराया गया तथा वृहद ऋण मेला अन्तर्गत 1661 लाभार्थियों को 4133.41 लाख रूपये की धनराशि वितरित किया।

अन्नयोजना से उपलब्ध कराया राशन:

अन्त्योदय अन्न योजना के अन्तर्गत 59,537 राशन कार्डधारकों को 35 किग्रा, पात्र गृहस्थी योजनान्तर्गत 5,68,535 परिवारों को खाद्यान्न निःशुल्क वितरण कराया। उज्जवला योजनान्तर्गत 2,82,879 निःशुल्क घरेलू गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया गया। पति की मृत्योपरान्त 1436 निराश्रित महिलाओं को निराश्रित महिला पेंशन, वर्तमान में कुल 61,014 निराश्रित महिलाओं को पेंशन मिल रही है। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत कुल 4,743 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। बाल सेवा योजना अन्तर्गत 76 एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) अन्तर्गत 90 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के अन्तर्गत 100 दिन में 39,503 परिवारों को 1,09,313 आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया। मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत 9,187 लाभार्थियों को एवं मातृत्व वंदना योजना अन्तर्गत 4,575 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।

शिक्षा क्षेत्र को अग्रणी करने का योगदान:

राज्यमंत्री मनोहर लाल उर्फ मन्नू कोरी ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग अन्तर्गत 19 विद्यालयों में पंचायत/जनसहयोग से फर्नीचर उपलब्ध कराया गया। स्मार्ट क्लास योजना के अन्तर्गत 12 स्मार्ट टीवी जनसहयोग के माध्यम से क्रय कर क्लास संचालित किया जा रहा है। 81 विद्यालयों में दिव्यांग सुलभ शौचालयों का निर्माण पूर्ण कराया गया। स्कूल चलो अभियान अन्तर्गत कुल 76,309 छात्र/छात्राओं का नामांकन किया गया, जो अब तक सर्वाधिक है।

'