Today Breaking News

मऊ पुलिस ने गाजीपुर में मारा छापा, मुख्तार अंसारी की पत्नी, साले और बेटे को ढूंढ रही

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बाहुबली मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्शां अंसारी और साले अनवर शहजाद की गिरफ्तारी के लिए मऊ पुलिस गाजीपुर में छापेमारी कर रही है। अवैध गोदाम बनाने के मामले में थाना दक्षिण टोला में मुकदमा दर्ज हुआ है। आफ्शां अंसारी और अनवर शहजाद पर एनबीडब्ल्यू नोटिस जारी हुआ है।

लखनऊ पुलिस मुख्तार अंसारी के बेटे विधायक अब्बास अंसारी को भी बीडब्ल्यू नोटिस लेकर के ढूंढ रही है। उनके आवास पर छापेमारी कर उन्हें न्यायिक हिरासत में पेश करने की कोशिश की है। लेकिन यह कोशिश अभी बेकार गई है। तीन थानों में मुकदमा दर्ज है।

मुख्तार अंसारी के अपराध से अर्जित गोदाम

थाना दक्षिण टोला के अंतर्गत एफसीआई गोदाम को मुख्तार अंसारी के अपराध से अर्जित संपत्ति से खड़ी की गई घोषित किया गया है। सरकार ने उसे कब्जे में ले लिया है। उसमें उनकी पत्नी आफ्शां समेत उनके साले और एक अन्य पाटनर सहयोगी को आरोपी बनाया था। इस मामले में उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट है। उनकी पत्नी फरार भी चल रही हैं। जिसमें की कुर्की की कार्रवाई भी हो चुकी है। लेकिन अब तक वह हाजिर नहीं हुई हैं। थाना

भाषण में आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग

वर्तमान विधायक अब्बास अंसारी द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान अधिकारियों के लिए भाषण में आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया था। शब्दों के प्रयोग के चलते उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। जिसमें की स्थानी एमपी एमएलए कोर्ट ने उन्हें कई बार पेश होकर अपना पक्ष रखने को कहा है। जिसमें अब्बास अंसारी पेस नहीं हो रहे हैं। जिसे कोर्ट ने बीडब्ल्यू के तहत वारंट जारी कर उन्हें कोर्ट में पेश होने के लिए समन जारी किया है।

सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई चल रही

थाना सराय लखंसी के अंतर्गत मुख्तार अंसारी के द्वारा निधि के दुरुपयोग के मामले में उनके और उनके सहयोगियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है। जिसमें की कई लोग जमानत पर हैं। उनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। लिहाजा उन्हें कोर्ट के सामने पेश करना है।

'