Today Breaking News

गाजीपुर में घर में सो रहे परिवार पर गिरी आफत की बिजली, 6 लोग झुलसे

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सेवराई तहसील क्षेत्र के बिंद पुरवा बस्ती में सोमवार की देर रात करीब 9:30 बजे आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के करीब 6 लोग झुलस गए। आनन-फानन में परिजनों के द्वारा एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार कर एक युवती की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जबकि अन्य का इलाज चिकित्सकों के द्वारा किया जा रहा है। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

दिलदारनगर थाना अंतर्गत बिंद पुरवा बस्ती में घर में सो रहे मार्कण्डेय बिंद के घर पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिसमें जहां घर का उनका हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं बिजली की चपेट में आने से मार्कण्डेय की पुत्री करिश्मा कुमारी 18 वर्ष और पुत्र प्रमोद कुमार 12 वर्ष झुलस गए। बगल के घर में सोए दयाशंकर बिंद की पत्नी बसंती देवी 40 वर्ष, केशव बिंद 50 वर्ष प्रभावती देवी 45 वर्ष गुड़िया 6 वर्ष दीवाना 4 वर्ष झुलस गए। घटना के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजूद लोगों के द्वारा 108 एंबुलेंस को फोन करते हुए सभी घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में भर्ती कराया गया।

युवती की हालत गंभीर

चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक होने पर करिश्मा को जिला मुख्यालय के लिए रेफर कर दिया। जबकि अन्य सभी घायलों का इलाज चल रहा है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ धनंजय आनंद ने बताया कि अकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलसे मरीजों में एक युवती की स्थिति चिंताजनक है। बाकी सभी खतरे से बाहर हैं। सभी मरीजों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज किया जा रहा है।

एसडीएम के फोन के बाद हरकत में आया स्वास्थ्य महकमा

घटना के बाद अस्पताल पहुंचे मरीजों को बिना प्राथमिक उपचार के ही मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा रेफर किया गया। जिसकी जानकारी होते ही एसडीएम राजेश प्रसाद चौरसिया ने अधीक्षक को फोन कर कड़ी फटकार लगाई। जिसके बाद हरकत में आए स्वास्थ्य महकमें ने घायलों का इलाज शुरू किया।

'