पुलिस अधीक्षक ने मुहम्मदाबाद कोतवाली का किया औचक निरीक्षण - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने बुधवार को मुहम्मदाबाद कोतवाली (kotwali mohammadabad) का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने,थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस, महिला हेल्प डेस्क,कार्यालय, हवालात, मालखाना, इत्यादि के बारे में जाना। इसके बाद पुलिस अधीक्षक किक्राइम रिकॉर्ड से संबंधित रजिस्टरों और अपराध एवं अपराधियों के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की।
महिलाओं की शिकायतों को महिला हेल्प डेस्क की कर्मचारियों को सुनना चाहिए
एसपी ने इस बात के भी निर्देश दिए कि थाने पर अपनी शिकायत लेकर आने वाली महिलाओं की शिकायतों को महिला हेल्प डेस्क की कर्मचारियों को सुनना चाहिए। उनके साथ अच्छा व्यवहार किया जाना चाहिए। इसके साथ ही उनकी समस्याओं का समय से निराकरण करने के लिए संबंधित को निर्देशित भी दिया। पुलिस अधीक्षक एसपी रोहन बोत्रे ने रजिस्टरो के रख-रखाव और साफ-सफाई के साथ रखने और समय समय पर एंट्री पूर्ण करने से जुड़े निर्देशित भी दिया। पुलिस अधीक्षक ने गैगेंस्टर एक्ट के तहत हुई कार्यवाही की विस्तृत जानकारी ली।
अफजाल अंसारी की करीब 15 करोड़ की प्रॉपर्टी सीज की गई थी
बता दें कि बीते रविवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी की करीब 15 करोड़ की प्रॉपर्टी सीज की गई थी। अफजाल अंसारी पर गैर वाजिब तरीके से प्रॉपर्टी अर्जित करने का आरोप था।एसपी ने थाना परिसर की साफ-सफाई के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक मुहम्मदाबाद को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।