कावड़ियों से भरी पिकअप अनियंत्रित हो कर पलटी, महिला की मौत, 10 घायल - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जमानियां क्षेत्र के सुहवल थाना क्षेत्र अन्तर्गत बेमुआ नगसर मार्ग पर गुरुवार दोपहर पटखौलियां गाँव के समीप बैजनाथ धाम जा रहे कावड़ियों से भरी पिकअप अचानक अनियंत्रित हो गई। चालक कुछ समझ पाता इसके पहले वाहन सवारों समेत सडक किनारे खाईं में पलट गया। जिसमें ग्यारह लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए, जबकि इलाज के दौरान लीलावती 60 की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस हादसे के बाद मौके चीखपुकार मच गई। खेतों काम कर रहे किसानों ने यह देख दौडकर घटनास्थल पर पहुँचे। वाहन में दबे सवारों को एक एक कर बाहर निकाला। मौसम खराब होने के चलते लोगों को बचाव और राहत कार्यों में काफी परेशानी उठानी पडी। किसी तरह उसमें दबे लोगों को बाहर निकाला गया।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 एम्बुलेंस और थाने की गाड़ी में जिला अस्पताल ले जाया गया। जहाँ इलाज के दौरान नोनहरा निवासी एक महिला कि मौत हो गई । घटना की सूचना पुलिस ने मृतका के परिजनों को दे दी। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
घायलों का चल रहा है इलाज
पुलिस ने बताया कि घायलों में फूलगेंदा 48, नंदू यादव 50, भागीरथी 45, अमित चौधरी 15, मकरध्वज 65, छांगुर 65, सनीश्री 56, जोसना 60, मुखराम यादव 65, सीता देवी 62, लीलावती 60 घायल हो गए। जिसमें लीलावती 60 की इलाज के दौरान मौत हो गई। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
घायल के परिजनों ने बताया कि पिकअप पर सवार एक दर्जन लोग गुरुवार दोपहर अपने घर कठवामोड़ से बैजनाथ धाम जाने के लिए ट्रेन पकडने के लिए एक वाहन बुक किया। बताया कि सुहवल गाँव की नहर से आगे बढते ही सड़क पर जमी काली मिट्टी फिसलन भरी थी। अचानक उस पर पहिया पड़ते ही पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।
प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव ने बताया कि हुए हादसे में कुल ग्यारह लोग घायल हुए हैं। जिनमें से एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया ।