रोडवेज बस की यात्रा अब होगी कैशलेस, यात्री परिचालक को अपने कार्ड से कर सकेंगे पेमेंट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. उत्तर प्रदेश में रोडवेज की सेवाएं यात्रियों के लिए अब कैशलेस होने जा रही हैं। तीन दिनों में यात्री अब टिकट के लिए अपने कार्ड से पेमेंट करके यात्रा कर सकेंगे। वाराणसी परिक्षेत्र को 604 ईटीएम परिचालकों को दे दिए गए हैं। इसके बाद अब कार्ड से पेमेंट करने के बाद उनको मशीन से ही टिकट भी उपलब्ध करा दिया जाएगा। परिक्षेत्र में अगले तीन दिन के अंदर यात्रियों को कैशलेस टिकट मिलने लगेगा। इसके लिए वाराणसी में कैंट बस स्टेशन पर परिचालकों का प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है।
तीन दिन के अंदर रोडवेज की बसों में कैश लैस टिकट की सुविधा मिलने लगेगी। नई व्यवस्था को लागू करने से पहले वाराणसी परिक्षेत्र को 605 ईटीएम (इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीन) जारी किया गया है। मशीन आवंटन से पहले परिचालको को प्रशिक्षित किया जा रहा है। रोडवेज से अनुबंधित नई सेवा प्रदाता कंपनी के जरिए यात्रियों को आधुनिक सेवा देने की तैयारी है। यात्री डेबिट, क्रेडिट कार्ड के साथ ही क्यूआर कोड स्कैन कर टिकट के शुल्क का भुगतान कर सकेंगे। साधारण, वातानुकूलित, पिंक के साथ ही स्कैनिया और वॉल्वो के साथ ही सभी श्रेणी की बसों में यह सुविधा मिलेगी। विभागीय अधिकारियों के अनुसार अगले तीन दिन के अंदर इसे सभी बसों में शुरु कर दिया जाएगा। इसके साथ ही कैशलेस यात्रा का दोर यूपी में शुरू हो जाएगा।
सुरक्षित ट्रांजेक्शन का लाभ : बस टिकटिंग मशीनों से ईएमवी (यूरो, मास्टर, वीसा) मानक अनुसार सुरक्षित ट्रान्जेक्शन का भी लाभ यात्रियों को उपलब्ध कराया जायेगा। पूर्णतया कम्प्यूट्रीकृत व ऑनलाइन प्रणाली लागू करने के लिये परिवहन निगम ने सेवा प्रदाता मै. ओरियन प्रो ट्रांजिट साल्यूशन प्रालि मुम्बई के साथ करार किया है।
605 ईटीएम वाराणसी परिक्षेत्र को आवंटित किया गया है। परिचलको को प्रशिक्षित किया जा रहा है। जल्द ही सभी बसों में इसे लागू कर दिया जाएगा। - केके तिवारी, क्षेत्रीय प्रबंधक।