Today Breaking News

28 लाख 52 हजार रुपये से होगा सैदपुर में जौहरगंज श्मशान घाट का सुंदरीकरण - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सैदपुर के वार्ड सात में जौहरगंज श्मशान घाट का सुंदरीकरण 28 लाख 52 हजार रुपये से होगा। यह कार्य नगर पंचायत की तरफ से कराया जाएगा जिसके लिए निविदा भी जारी कर दी गई है। सुंदरीकरण कार्य में अंत्येष्टि स्थल पर हाईमास्ट लाइट, इंटरलाकिंग के साथ ही स्टील की रेलिंग, अंतिम यात्रा में आने वाले लोगों को बैठने के लिए बेंच आदि लगाया जा जाएगा।

जौहरगंज श्मशान घाट पर सैदपुर ब्लाक के अलावा, सादात, जखनियां, मनिहारी ब्लाक, आजमगढ़ के मेहनाजपुर व जौनपुर के पतरहीं इलाके से लोग शव का दाह-संस्कार करने के लिए आते-जाते हैं। प्रतिदिन यहां आधा दर्जन से ज्यादा शवों का दाह-संस्कार होता है। घाट पर प्राय: भीड़ लगी रहती है। पूर्व में नगर पंचायत की तरफ से यहां धर्मशाला, हैंडपंप आदि की व्यवस्था की गई है लेकिन यह नाकाफी है। यहां सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए काफी दिन से मांग की जा रही थी। जौहरगंज श्मशान घाट के सुंदरीकरण के लिए नगर पंचायत से शासन को पत्र भेजा गया था। प्रस्ताव पास होने के साथ ही सुंदरीकरण धनराशि की किस्त जारी हो गई है।

शीघ्र शुरू होगा कार्य : जौहरगंज श्मशान घाट शव दाह की दृष्टि से प्रमुख घाट है। इस घाट के सुंदरीकरण के लिए काफी दिन से प्रयास किया जा रहा था। शासन से स्वीकृति मिलने के साथ ही एक किस्त भी आ गई है। टेंडर जारी कर दिया गया है। शीघ्र ही टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर सुंदरीकरण का कार्य शुरू करा दिया जाएगा। सरिता सोनकर, चेयरमैन सैदपुर।

'