Today Breaking News

पुलिस अधीक्षक ने दिए डायल 112 का रिस्पांस टाइम सुधारने के निर्देश

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में यूपी-112 के कर्मचारियों के साथ बैठक की। बैठक में रिस्पांस टाइम की समीक्षा की गई और हर घटनास्थल पर चंद मिनट में पहुंचने का लक्ष्य तय किया।

एसपी रोहन पी बोत्रे ने कहा कि सूचना के बाद पीआरवी वाहन किसी दशा में इवेंट पर पहुंचने के दौरान रॉग अराइवल नहीं करेगी। पीआरवी का रिस्पॉन्स टाईम कम से कम समय मे होना चाहिए। रात्रि में हमेशा पीआरवी वाहन फ्लैश लाइट जलाते रहें तथा इवेंट पर जाते समय और पेट्रोलिंग के दौरान हूटर का प्रयोग करें। 

पीआरवी को रात्रि के समय ऐसे स्थान पर खड़ी करें कि पीआरवी कि दृश्यता जनमानस में बनी रहे। पीआरवी में ड्यूटी के दौरान स्टाफ सतर्क अवस्था में रहेंगे। जनपद में संचालित पीआरवी लगातार भ्रमणशील रहेंगे, जिससे जनपद में अपराधों पर रोक लगे। इस दौरान 112 के प्रभारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

'