Today Breaking News

विद्यालयों में शैक्षणिक सुधार सहित कायाकल्प का दिया निर्देश - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर शहर स्थित बेसिक शिक्षा कार्यालय महुआबाग पर मंगलवार को बीईओ की बैठक हुई। इसमें विद्यालयों में शैक्षणिक सुधार, कायाकल्प, डिबीटी, जर्जर भवनों का ध्वस्तीकरण, विद्यालयों में शतप्रतिशत छात्रों की उपस्थिति सहित निरीक्षण से जुड़ी बिंदुओं पर चर्चा की गयी। 

बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बीईओ को निर्देशित किया कि विद्यालयों में शिक्षकों की ससमय उपस्थिती सहित छात्रों को शत प्रतिशत उपस्थिती के निरीक्षण करें। जर्जर भवनों को तत्काल ध्वस्तीकरण कराया जाय। जिन विद्यालयों में बाउंड्रीवाल नहीं है, उन विद्यालयों के बाउंड्रीवाल के ग्राम प्रधान से बात कर जल्द से जल्द बाउंड्रीवाल बनायी जाय। इस दौरान सभी बीईओं मौजूद रहें।

'