डीआरएम ने आधा दर्जन स्टेशनों का किया निरीक्षण, समस्याओं के निस्तारण का दिया भरोसा - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दानापुर डिविजन के डीआरएम ने शनिवार देर रात को जमानियां रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। जिसके चलते विभागीय कर्मियों में हड़कंप मच गया। वहां पहुंचते ही उन्होंने स्टेशन पर यात्री सुविधाओं हेतु शौचालय, पेयजल का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने साफ सफाई की समुचित व्यवस्था न होने से भड़क उठे।
इस औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने अभिलेखों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान मिथलेश सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने डीआरएम को यात्री सुविधाओं के खातिर एक पत्रक भी सौंपा। उन्होनें आश्वासन दिया कि एक हफ्ते में विभिन्न स्टेशनों पर जन समस्याओं का निस्तारण दिया जाएगा। जिससे कि इन स्टेशनों में नया बदलाव देखने को मिल सकता है। उसके बाद वह पड़ने वाले अन्य विभिन्न स्टेशनों दिलदानगर, दरौली, भदौरा, गहमर आदि का भी जायजा लिया।
दिलदानगर थाने मार्ग पर क्रासिंग बनाने का दिया निर्देश
इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन शवगृह के जल्द निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने विभिन्न व्यस्त क्रासिंग पर आवश्यकतानुसार आरओबी, आरयूबी का निर्माण कराने के साथ ही क्रासिंग पर पड़ने वाले रोड को चौड़ा करने, दिलदानगर थाने की ओर जाने वाले मार्ग की तरफ क्रासिंग बनाए जाने का आश्वासन दिया।
विधायक ने समस्याओं को जल्द दूर
निरीक्षण के उपरांत वह दानापुर के लिए निकल पड़े। मालूम हो कि पूर्व पर्यटन मंत्री व जमानियां के वर्तमान विधायक ओम प्रकाश सिंह के निर्देश पर उनके प्रतिनिधि मन्नू सिंह पिछले 6 जुलाई को क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं खातिर डीआरएम को आठ सूत्रीय पत्रक सौंप उनसे गुहार लगाई थी कि समस्याओं को जल्द दूर किया जाए ताकि परेशानियों से न जूझना पड़े।
विधायक प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने बताया कि जमानियां क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों पर यात्रियों के लिए जरूरी मूलभूत सुविधाओं के उपलब्धता को लेकर वह अपना प्रयास जारी रखेगें। साथ ही यात्रियों व क्षेत्र के लोगों को होने वाले परेशानियां बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
दानापुर डिविजन के डी आए एम प्रभात कुमार ने बताया कि देर रात्रि को निरीक्षण का उद्देश्य यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं और महकमें कि व्यवस्था को परखना था। बताया कि क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों में आने वाले समय में जल्द बदलाव देखने को मिलेगा।