Today Breaking News

घर के सामने ही स्कूल बस की चपेट से मासूम की दर्दनाक मौत, लोगों ने लगाया जाम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. बलिया में मंगलवार की दोपहर स्कूल बस की चपेट से तीन साल की मासूम की मौत हो गई। घर के सामने ही हुए हादसे से कोहराम मच गया। हादसे से आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। सीओ सिटी के साथ कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। बस के ड्राइवर और कंडक्टर को पकड़ लिया गया है। 

गड़वार बाजार से चंद कदम की दूरी पर गोविंदपुर निवासी छोटू की तीन वर्षीय बेटी अनुष्का घर के पास ही दुकान पर कोई सामान खरीदने निकली थी। इसी दौरान छुट्‌टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही एक स्कूल बस ने मासूम को अपनी चपेट में ले लिया। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। चालक ने बस रोक दिया। आसपास के लोगों ने चालक को पकड़ लिया और शव को सड़क पर ही रखकर जाम लगा दिया। 

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को अपने कब्जे में लिया। बस में बैठे छात्रों को दूसरे वाहन से उनके घर भेजा। शव के साथ सड़क पर बैठे परिजनों और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की। लोग बच्ची के परिवार को मुआवजा और बस्ती के पास स्पीड ब्रेकर निर्माण की मांग करते रहे। जाम के कारण गड़वार-रतसर मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। 

लोगों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए क्षेत्राधिकारी नगर प्रीति त्रिपाठी, एसओ गड़वार श्रीधर पांडे भी पहुंच गये। जाम स्थल पर पहुंचे अपर तहसीलदार संजय सिंह ने सरकारी सुविधा उपलब्ध कराने का भरोसा दिया। इसके बाद करीब डेढ़ घंटे तक चला जाम समाप्त हुआ।

'