नहर में उतराता मिला बुजुर्ग का शव, घुटनों और पंजों में चोट के निशान - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सैदपुर स्थित देवकली पंप कैनाल की नहर में एक वृद्ध का शव उतराता मिला। वृद्ध के घुटनों और पंजों पर चोट के निशान थे। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल सैदपुर थाने की पुलिस को दी। इसके कुछ देर बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। इसके बाद शव की फोटो को पुलिस ने आसपास के गांव में वायरल कर के वृद्ध की पहचान का प्रयास शुरू कर दिया।
शनिवार की शाम लगभग 5 बजे बौरवां गांव निवासी कुछ ग्रामीणों ने गांव के पास से गुजरने वाली देवकली पंप नहर में एक शव देखा। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। जिसकी पहचान के लिए आसपास के गांव के भी लोग आने लगे, लेकिन वृद्ध की पहचान नहीं हो सकी। इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
शव की नहीं हो सकी शिनाख्त
वृद्ध के दोनों घुटनों और पंजों में चोट के निशान थे, जिसे देखकर ग्रामीण वृद्ध की हत्या, आत्महत्या या दुर्घटना की संभावना जताते रहे। दरोगा हैदर अली ने बताया कि काफी प्रयास के बाद वृद्ध के शव की पहचान नहीं हो पाई है। वृद्ध के शव की फोटो क्षेत्र के ग्राम प्रधानों के माध्यम से आसपास के सभी गांव में वायरल कराई जा रही है। शव को मर्चरी हाउस में रखने के लिए जिला मुख्यालय भेजा जा रहा है। वृद्ध की मौत डूबने से हुई है या अन्य किसी कारण से यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा।