Today Breaking News

पॉलिथीन का प्रयोग रोकने को ग़ाज़ीपुर जिलेभर में 14 टीमें मारेगी छापा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. एकल प्रयोग में आने वाली पॉलिथीन के सामान का प्रयोग रोकने के लिए ग़ाज़ीपुर जनपद के सभी तीन नगर पालिका में नौ और पांच नगर पंचायतों में पांच टीमें गठित की गई हैं। कुल 14 टीमों में 230 अधिकारी व कर्मचारी लगाए गए हैं। यह टीम दुकानदारों के यहां जांच के साथ ही बाजार में खरीदारी कर रहे ग्राहकों को भी घर से झोला लेकर आने के प्रति जागरूक कर रही है। टीम दुकानदारों पर कार्रवाई कर जुर्माना भी लगाएगी। 

पॉलिथीन पर पाबंदी के बाद जिला प्रशासन ने पांच दिन तक जागरूकता अभियान चलाया था। तीन जुलाई से कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए जिले की तीन नगर पालिकाओं में नौ टीमें और पांच नगर पंचायतों में पांच टीमें बनाई गई हैं। नगर पालिका की एक टीम में 20 और नगर पंचायत की टीम में दस लोग रखे गए हैं। यह टीमें अपने-अपने क्षेत्र के नगरीय इलाकों में छापेमारी कर पालीथिन का प्रयोग को रोकेगी।

प्लास्टिक के वस्तुओं का जीवन में न करें प्रयोग : एडीएम

अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने आमजनता से अपील की है कि सरकार एकल प्रयोग के प्लास्टिक के सामान पर रोक लगाने के लिए प्रतिबद्ध है, आज का प्लास्टिक प्रयोग भविष्य में हमारे लिए घातक होगा। इससे पर्यावरण में प्रदूषण फैलने के साथ ही जमीन को बंजर हो रही है। जहां इसको डाल दिया जाता है, तो वहां की जमीन की पानी सोखने की क्षमता कम हो जाती है। उस स्थान पर कोई पौधा नहीं बढ़ता। आप सभी जनमानस से आह्वान है कि सामान लेने के लिए घर से झोला लेकर निकलें। प्लास्टिक की वस्तुओं का प्रयोग अपने जीवन में न करें।

'