Today Breaking News

गाजीपुर में अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्र सीज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्र सीज कर दिया गया. जिलाधिकारी की ओर से दिए गए आदेश के क्रम में उप जिला अधिकारी राजेश प्रसाद चौरसिया ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के साथ क्षेत्र के विभिन्न अल्ट्रासाउंड केंद्र की जांच की गई एवं उनके अभिलेख देखे गए। इसी क्रम में कार्रवाई की गई।

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ धनंजय आनंद ने बताया कि अवैध रूप से संचालित और बिना पंजीकरण कराएं डायग्नोसिस सेंटर का जांच की कार्रवाई की गई। जिसमें दर्जनभर अल्ट्रासाउंड केंद्र की जांच पड़ताल हुई। केंद्र पर पंजीकृत चिकित्सक उपस्थित हैं या नहीं आदि शासन द्वारा आवश्यक मानकों की जांच की गई। दिलदारनगर के पापुलर अल्ट्रासाउंड केंद्र को पंजीकरण दस्तावेज प्रस्तुत न कर पाने व चिकित्सक के जगह पर असिस्टेंट के केंद्र संचालित करने एवं अन्य अनियमितता पाए जाने पर सीज किया गया। जिसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी गई हैं।

छापोमारी के दौरान भागे कई संचालक

प्रशासनिक तौर पर अभियान की सूचना मिलते ही सेवराई तहसील क्षेत्र के दर्जनों अवैध अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालक केंद्र बंद करके भाग गए। जिसके कारण उनकी जांच नहीं हो सकी। उप जिला अधिकारी ने बताया कि पुन: भविष्य में ऐसे अल्ट्रासाउंड केंद्र पर अचानक छापा मारकर उनके अभिलेखों की और उनके रजिस्ट्रेशन की जांच की जाएगी। किसी भी अल्ट्रासाउंड केंद्र पर रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण नहीं पाया गया। अल्ट्रासाउंड केंद्र पर उपस्थित केयरटेकर द्वारा बताया गया कि अल्ट्रासाउंड केंद्र के नवीनीकरण हेतु अभिलेख सीएमओ ऑफिस में जमा है। जबकि वहां से कोई रिसीविंग प्रस्तुत नहीं किया गया।।

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बोले, लगातार मिल रही थी शिकायतें

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ धनंजय आनंद ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायत व जिलाधिकारी के निर्देश पर क्षेत्र में संचालित हो रहे अल्ट्रासाउंड केंद्र का औचक जांच अभियान के तहत किया गया। दर्जनभर केंद्र की जांच पड़ताल में दिलदारनगर स्थित पापुलर डायग्नोसिस सेंटर संचालक के द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत न किए जाने पर कार्रवाई करते हुए उपजिलाधिकारी द्वारा उसे सीज किया गया एवं रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है।

 

'