ICSE Board Ghazipur Result: गाजीपुर आईसीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट में आयुष दुबे जिले में पहले स्थान पर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. Ghazipur ICSE Board Topper List: गाजीपुर में आईसीएसई बोर्ड ने इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया है। गाजीपुर जिले में बोर्ड के सेंट जॉन्स (St. John's School Ghazipur) समेत जनपद में दो स्कूल संचालित होते हैं। परीक्षा परिणाम जानने के लिए सुबह से ही छात्र छात्राओं में उत्सुकता रहीं। छात्र अपराह्न दो बजे के बाद से हीं मोबाइल सहित साइबर कैफे व विद्यालय के शिक्षकों से जुड़े रहे। इसमें सेंट जांस स्कूल (St. John's School Ghazipur) के इंटरमीडिएट के छात्र आयुष दूबे (98.40 प्रतिशत) जिले में पहले स्थान पर रहे, जबकि शाश्वत मिश्रा (96.80 प्रतिशत) पाकर दूसरे स्थान पर रहे। वहीं तीसरे स्थान पर अमृतांश राय (96 प्रतिशत) पाकर तीसरे स्थान पर रहे। स्कूल के शिक्षकों ने छात्रों को मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य का आर्शिवाद दिया। बोर्ड परीक्षा का परिणाम शाम पांच बजे जारी हुआ। तीनों छात्र विज्ञान वर्ग के छात्र रहे।
सेंट जॉन्स स्कूल (St. John's School Ghazipur) में शत प्रतिशत छात्र उर्तीण रहे। वहीं कार्मस वर्ग में पहले स्थान पर सौम्या अधिकारी, दूसरे स्थान पर सुजीत फ्रांसिस, व तीसरे स्थान पर रोहन चंद्रा रहे। सेंट जांस स्कूल के फादर आनंद कुमार ने बताया कि काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने परिणाम से जुड़ा नोटिस जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी थी कि इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में स्कूल के सभी छात्र -छात्राएं उर्तीण हुए है। उन्होने कहा कि छात्रों के मेहनत का परिणाम है। इंटरमीडिएट के उर्तीण परीक्षार्थियों को मिठाई खिलाकर बधाई दिया।
रिजल्ट को लेकर रहे उत्साहित
आईसीएसई बोर्ड (ICSE Board) के इंटरमीडिएट के परिणाम घोषित होने की सूचना मिलते हीं छात्र उत्साहित रहे। परिणाम की जानकारी के लिए साइबर कैफे से मोबाइल से चिपके रहे। परीक्षा परिणाम की जानकारी मिलने के बाद छात्र विद्यालय पहुंचकर शिक्षकों का आर्शिवाद लिया।