गाजीपुर में पत्नी को गुजारा भत्ता नहीं देने पर घर का सामान कुर्क
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सैदपुर के गांव निवासी युवक द्वारा पत्नी को भरण-पोषण का खर्चा नहीं दिए जाने के कारण रविवार की शाम कुटुंब न्यायालय गाजीपुर के आदेश पर पुलिस ने पति के घर कुर्की की कार्रवाई करने का आदेश दे दिया।
इस दौरान पुलिस ने पति के घर का दरवाजा तोड़कर वहां से पंखे, टीवी, बेड, चौकी, बक्सा आदि चल संपत्ति को कुर्क किया। जिसे थाने लाकर सुरक्षित रख दिया गया है। अगले 2 दिन में कुर्क सामग्री की नीलामी कर उससे प्राप्त पैसों को कुटुंब न्यायालय में जमा किया जाएगा।
65 सौ प्रतिमाह भरण पोषण देने का था आदेश
सैदपुर थाना क्षेत्र के यादव चक महरुमपुर गांव निवासी सुनील यादव से जौनपुर निवासी ज्योति यादव की शादी वर्ष 2005 में हुई थी। कुछ वर्षों बाद ही दोनों में मनमुटाव के चलते दांपत्य जीवन में दरार आ गई थी। इसके बाद से पत्नी ज्योति अपनी 11 वर्ष की पुत्री को लेकर पति से अलग रहने लगी। इसके साथ ही पत्नी ज्योति ने कुटुंब न्यायालय गाजीपुर में पति से भरण-पोषण के लिए मुकदमा पंजीकृत कराया था। जिसमें वर्ष 2019 में पति पर पत्नी को 65 सौ रुपए प्रति माह भरण पोषण देने का निर्णय हुआ था।
21 महीने से पत्नी को नहीं दे रहा था पैसा
महिला का पति बीते 21 महीने से पत्नी को भरण पोषण का पैसा नहीं दे रहा था। इसके बाद कुछ दिनों पूर्व कुटुंब न्यायालय ने पत्नी के 21 माह के बकाया भरण पोषण के 1 लाख 36 हजार रुपयों की वसूली के लिए कुर्की का आदेश दिया दे दिया। जिसके क्रम में रविवार की शाम सैदपुर कस्बा पुलिस चौकी इंचार्ज देवेंद्र बहादुर सिंह, उप निरीक्षक हैदर अली, दीवान यशवंत कुमार, महिला कांस्टेबल वैशाली मिश्रा आदि की टीम ने महिला के पति सुनील के घर कुर्की की कार्रवाई किया।