मऊ जिले में सरयू नदी से निकला चांदी का भारी भरकम शिवलिंग, वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सावन में अभिषेक
गाजीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ जिले के दोहरीघाट थाने में सरयू नदी से सावन में साक्षात चांदी के शिवलिंग के प्राप्त होने के बाद से ही आस्था का सावन क्षेत्र में मानो आ गया हो। चांदी का शिवलिंग मिलने पर केवट ने साष्टांग प्रणाम किया तो वैदिक मंत्रों से शिवलिंग का पूजन अर्चन किया गया। वहीं बालिका पूनम साहनी ने शिवलिंग को सर पर उठाया तो शिव मंदिर पर रुद्राभिषेक की परंपरा का निर्वहन किया गया। अद्भुत शिवलिंग मिलने पर छोटी अयोध्या में जय घोष लगा तो महिलाओं ने मंगल गीत गए।
सरयू नदी से सावन में शिवलिंग मिलने के बाद उसके दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई। शनिवार को सुबह 11 बजे दिन में राम मिलन साहनी मातेश्वरी घाट के समीप स्नान करने सरयू नदी तट पर स्नान करने गया स्नान करने गए थे। स्नान के दौरान नदी में कुछ ठोस पदार्थ दिखाई दिया। बालू में उन्होंने खोदाई की तो कुछ गोलाकार सा दिखाई दिया जिससे वह भयभीत हो गए। इसी दौरान मछली मार रहे मल्लाह को बुलाया तो रामचंद्र निषाद और दीनानाथ निषाद आए। दोनों ने मेहनत करके नदी में ठोस वस्तु की खोदाई की।
इस दौरान खोदाई से डेढ़ फीट लंबा एक फीट चौड़ा चादी का शिवलिंग नदी के किनारे पानी के बीच बालू से निकला गया। निषादों ने शिवलिंग को उठाने का प्रयास किया लेकिन शिवलिंग लग रहा था मानो तीस किलोग्राम से ऊपर का हो। उनसे शिवलिंग नहीं उठा तो रामचंद्र निषाद की 14 वर्षीय पुत्री पूनम निषाद नदी तट पर आई और शिवलिंग की अर्चना पूजा की इसके बाद शिवलिंग को उठाकर अपने सिर पर रख कर घर लाई।
चांदी का शिवलिंग होने के नाते मेला राम बाबा मंदिर के बगल में शिव मंदिर पर उसे रखा गया। शिवलिंग का ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ अभिषेक किया गया। अभिषेक करने वाले ब्राह्मणों में श्याम बाबा, प्रदीप कुमार पांडे, आनंद कुमार पांडे आदि रहे। रुद्राभिषेक होने के बाद श्याम बाबा ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाते ही एसआइ केशव राम यादव कांस्टेबल हरकेश और आशीष कुमार मौके पर पहुंचे और श्याम बाबा के साथ शिवलिंग को थाने लाए। थाने मैं चांदी का शिवलिंग की सूचना पर भारी संख्या में भक्तों की भीड़ थाने में दर्शन के लिए लगी रही। शिवलिंग के बारे नगर में चर्चाओं का बाजार गर्म है। भक्त अद्भुत चांदी का शिवलिंग को जाकर शीश नवाते रहे।