Today Breaking News

माफिया कुंटू सिंह गैंग के कई बदमाशों की खोली गई हिस्ट्रीशीट, एसपी ने की कार्रवाई

गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. एसपी अनुराग आर्य ने थाना प्रभारी जीयनपुर की रिपोर्ट पर ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह गैंग के तीन बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली है। सभी के ऊपर पुलिस ने पहले ही गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की थी, उसके बाद भी उनकी आपराधिक गतिविधियां कम नहीं हो रही थी। पुलिस ने सूर्यप्रकाश उर्फ घल्लर निवासी आरिफपुर के खिलाफ कार्रवाई की है।

जीयनपुर थाने में उनके खिलाफ छह मुकदमे दर्ज हैं। गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई पहले ही की गई है। मुन्ना सिंह निवासी छपरा सुल्तानपुर के खिलाफ तीन मुकदमे के साथ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। शिवकुमार यादव निवासी खतीबपुर के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज हैं। गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी की जा चुकी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीनों के ऊपर हत्या, रंगदारी, मारपीट व लूट जैसी घटना काे अंजाम देने का आरोप है। तीनों अपराधियों की निगरानी बढ़ाने का निर्देश संबंधित थाने को दिया गया है।

मुख्तार अंसारी के सहयोगी की भी खुली हिस्ट्रीशीट

पुलिस ने माफिया मुख्तार अंसारी के सहयोगी की भी हिस्ट्रीशीट खोली है। थाना प्रभारी बरदह की रिपोर्ट पर माफिया मुख्तार अंसारी के सहयोगी अशरफ जमा खां निवासी मुहम्मदपुर फेटी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। थाना बरदह पर उसके खिलाफ सात मुकदमें दर्ज हैं। गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई पहले हुई है। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि आरोपित अपने भाइयों व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर कई गंभीर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है।

आठ अपराधियों की खुली हिस्ट्रीशीट

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर गुरुवार को मुबारकपुर, गंभीरपुर, महराजगंज, मेंहनगर, जीयनपुर व बरदह पुलिस ने आठ अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली है। पुलिस ने इनकी निगरानी बढ़ा दी है। मुबारकपुर पुलिस ने हत्या, लूट व चोरी के आराेपित सुशील पांडेय उर्फ गोलू निवासी नीबी बुजुर्ग, गंभीरपुर पुलिस ने चंदन राय निवासी अमौड़ा के खिलाफ कार्रवाई की है। उसके खिलाफ आठ मुकदमे दर्ज हैं। इसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई जा चुकी है। 

महराजगंज पुलिस ने हत्या आदि मामलों में आरोपित संत विजय यादव निवासी आराजी अमानी की हिस्ट्रीशीट खोली है। उसने अपनी पत्नी अंतिमा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मेंहनगर पुलिस ने लूट समेत अन्य मामले के आरोपित ब्रह्मानंद उर्फ नंगा यादव निवासी ठुठवा मुस्ताफाबाद के खिलाफ कार्रवाई की है। उसके खिलाफ पांच मुकदमे दर्ज हैं। 

हत्या समेत चार मुकदमे में आरोपित चंदन यादव निवासी गंजोर के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। जीयनपुर पुलिस ने आमिर निवासी शाहपुर नेवादा की हिस्ट्रीशीट खोली है। बरदह पुलिस ने मारपीट व बलवा के तीन मुकदमे का आरोपित रतिलाल निवासी इसहाकपुर व जीयनपुर पुलिस ने दुराचार के आरोपित बृजेश निवासी हरैया की हिस्ट्रीशीट खोली है।

'