गाजीपुर में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 8 लोग घायल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सेवराई तहसील क्षेत्र में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में 8 लोग घायल हो गए। पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है। रेवतीपुर थाना क्षेत्र के नौली जलालपुर डेरा के पास गुरुवार की देर रात हुए सड़क हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
पहला हादसा-
नवली गांव निवासी बनारसी तिवारी पुत्र स्वर्गीय उम्दा तिवारी अपनी मां चंपा देवी को मोटरसाइकिल से गाजीपुर ले जा रहे थे। यह अभी रेवतीपुर के पास पहुंचे ही थे कि अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चल रहे दो युवक रमेश और जितेंद्र के साथ टक्कर हो गई घटना में चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
दूसरी घटना-
सेवराई तहसील क्षेत्र के नवली गांव के जलालपुर डेरा निवासी अंकित यादव 17 वर्ष पुत्र सुरेंद्र यादव अपने मित्र मुकेश यादव 20 साल पुत्र टिंगरी यादव के साथ टहलने के लिए ताड़ीघाट बारा मुख्य मार्ग पर निकला हुआ था । यह भी कुछ दूर आगे पहुंचा ही था कि सामने से आ रहे बाइक ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद अंकित यादव व मुकेश यादव जहां घायल हो गए। वही बाइक चला रहा धनंजय उर्फ छोटू एवं पीछे बैठा अंजनी 25 वर्ष पुत्र मोतीराम को भी गंभीर चोट आई।
घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई लोगों ने आनन-फानन में 108 एंबुलेंस से दो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा तो दो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवतीपुर में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चारों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। चिकित्सकों ने बताया कि घायल अंकित यादव की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।