गाजीपुर में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत, फसल के लिए राहत की बारिश
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. इंद्रदेव की मेहरबानी जनपद वासियों पर शुरू हो चुकी है।सावन माह के 1 हफ्ते गुजर जाने के बाद जनपद में बारिश देखने को मिल रही है। जहां लोग बारिस न होने से बेहाल थे। वहीं, आज की हुई झमाझम बारिस से उनके चेहरे खिले नजर आए। बारिस के चलते किसानों की उम्मीद भी बन गई है। वहीं आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत भी हो गई।
इस झमाझम बारिस ने लोगों का बेतहासा गर्मी से राहत दिलाई है। वहीं, बारिस ने नगरपालिका की पोल भी खोल दी है। जिससे पूरे शहर में आज की बारिस का पानी जलजमाव के रूप में दिखाई पड़ा। जहां तहां लोग गड्ढों में गिरते दिखे। शहर के रहने वाले रितेश ने बताया कि बारिश होने के बाद शहर की सड़कें और गलियां जलजमाव के कारण लोगों के लिए मुसीबत का कारण बन गई हैं।
सड़क भी जलजमाव का शिकार
कई मोहल्लों में लोगों के घरों में पानी घुस गया है। जिला मुख्यालय के आसपास की सड़क भी जलजमाव का शिकार है जो कि नगरपालिका के कुप्रबंधन को साफ बयां कर रहा है। किसान भी अब देर से ही सही किन्तु रूपाई की तैयारियों में जुटना शुरू कर दिए है। बारिस से पूरा शहर जलमग्न सा नजर आया। लोग बेहद खुश दिखाई पड़े।
किसान अपनी खेती कार्य में जुट गए हैं
मालूम हो कि मौसम वैज्ञानिक ने भी बारिश का पूर्वानुमान जताया था। ऐसे में बारिश होने के बाद किसान अपनी खेती कार्य में जहां जुट गए हैं। वहीं, लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की है। जानकारों की माने तो बारिश का सिलसिला कई दिनों तक चलता रहेगा। वही आज की बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से कासिमाबाद क्षेत्र के सुरवत गांव में युवक मृत्युंजय कुमार की मौत हो गई। मृत्युंजय बलिया का रहने वाला बताया जा रहा है जो अपने किसी रिश्तेदार के यहां आया हुआ था।