गाजीपुर में दिन भर हुई झमाझम बारिश, कागज की नाव चलाते दिखे बच्चे
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में उमस भरी भीषण गर्मी के बीच गुरुवार को मानसून की पहली झमाझम बरसात शुरू हुई। बरसात से जुड़ी गतिविधियां तेज हो गईं। सूखे की कगार पर खड़े गाजीपुर जनपद में झमाझम बरसात में नई जान फूंक दी है। सावन की इस फुहार ने चारों तरफ सभी को सराबोर कर दिया है।
मंगल गीतों के साथ झूमकर शुरू हुई धान की रोपाई
बारिश के मौसम के 1 माह बीत जाने के बाद भी अब तक क्षेत्र में सिर्फ 1 दिन की हल्की बरसात ही हुई थी। अब तक चारों ओर सूखा ही पसरा हुआ था, लेकिन आज अच्छी बारिश हुई। झमाझम बरसात ने किसानों के चेहरे पर हरियाली बिखेर दी है। किसान सारे काम धाम छोड़कर 20 दिन पिछड़ चुकी धान की रोपाई में युद्ध स्तर पर लग गए। खेतों में ट्रैक्टर गरजने लगे हैं। मंगल गीतों के साथ ग्रामीण धान की रोपाई करते दिखाई दिए।
रेनी डे में बच्चों ने शुरू की मस्ती
सुबह से दोपहर तक सैदपुर में बारिश होती रही। क्षेत्र के ज्यादातर स्कूलों में रेनी डे की छुट्टी कर दी गई। वहीं जो स्कूल खुले रहे, उसमें बच्चों की संख्या बेहद कम रही। शिक्षकों ने बच्चों को स्कूल से छुट्टी दे दी। जिसके बाद झमाझम बरसात के बीच अभिभावकों की नजरों से बचकर बच्चे भी बारिश में भीगने के लिए निकल पड़े। बच्चे बारिश में भीगते नजर आए, तो कहीं कागज की कश्ती (नाव) बनाकर खेलते दिखे।
10 डिग्री सेंटीग्रेड गिरा दिन का तापमान
लगातार हो रही बरसात से क्षेत्र का तापमान 10 डिग्री सेंटीग्रेड गिर गया। इससे लोगों को बड़ी राहत मिली है। सैदपुर नगर के बाजार में वर्षा के कारण कई दुकानें बंद रहीं। जो दुकानें खुली रही, वहां भी ग्राहक बेहद कम रहे। कल से लेकर आज तक 30 डिग्री सेंटीग्रेड का अंतर देखने को मिला। मौसम में ठंड के कारण ज्यादातर लोगों के घरों में एसी और कूलर बंद रहे। लोग घरों में चाय और पकौड़ी का आनंद लेते नजर आए।