Today Breaking News

गाजीपुर से मांझीघाट तक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के जमीन अधिग्रहण के लिए मिले इतने करोड़, जानें गाजीपुर जिले का बजट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के लिए जमीन की खरीदारी के लिए जिले को पहली किस्त में 250 करोड़ रुपये मिले हैं। बृहस्पतिवार को यूपीडा के अधिकारियों ने धनराशि की डीडी जिलाधिकारी को सौंपी। इससे भूमि खरीद जल्द शुरू होने की उम्मीद है। पिछले दिनों शासन की ओर से भूमि खरीद के लिए यूपीडा को 400 करोड़ रुपये देने की घोषणा की गई थी। इसमें 150 करोड़ की धनराशि गाजीपुर और 250 करोड़ की धनराशि बलिया को आवंटित की गई है।

गाजीपुर से मांझीघाट तक बनने वाले फोरलेन के ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे में गाजीपुर और बलिया के 184 गांव आ रहे हैं। इसमें बलिया के सदर तहसील के 82 और बैरिया तहसील के 16 गांव के किसानों से लगभग 460 हेक्टेयर भूमि किसानों से ली जानी है। इसके लिए वर्तमान सीमांकन आदि का कार्य चल रहा है। एक्सप्रेस-वे के नर्मिाण की जिम्मेदारी एनएचएआई की है, जबकि जमीन खरीदने का जिम्मा यूपीडा को दिया गया है। जमीन अधिग्रहण को गाजीपुर से बलिया तक पिलर गाड़ने का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। 

पिछले दिनों भूमि खरीद के लिए पहली किस्त में यूपीडा को 400 करोड़ की धनराशि दी गई थी। यूपीडा के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को इसमें 150 करोड़ की डीडी गाजीपुर और 250 करोड़ की डीडी बलिया के जिलाधिकारी को सौंपी। विशेष भूमि अध्यप्ति कार्यालय के उपेंद्र सिंह ने बताया कि जल्द ही भूमि खरीद की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।

'