गाजीपुर में सरकारी स्कूलों को सेना की तैयारी कर रहे युवाओं की तलाश
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में अब सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को खेलकूद की एक्टिविटी में शामिल किया जाएगा। बीते साल गांव में सेना की तैयारी करने वाले दो युवाओं को ट्रायल के लिए चुना गया था। जिसका परिणाम सफल रहा। अब इसी के आधार पर बेसिक शिक्षा विभाग वर्तमान सत्र में ये मुहिम चलाएगा। जहां खेलकूद के प्रति रुचि रखने वाले युवाओं को सरकारी स्कूलों से जोड़ने की कवायद की जाएगी।
गाजीपुर में 2 हजार 269 परिषदीय विद्यालय बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर निजी विद्यालयों से दो-दो हाथ करने का मन बना लिए हैं। सभी विद्यालयों में पढ़ाई के साथ ही साथ छात्रों को खेल से भी जोड़ने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जिसके लिए शनिवार को जनपद के सभी विद्यालयों में नो बैग डे भी घोषित कर दिया गया है।
युवाओं को विद्यालय से जोड़ने का काम
बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि सर्वांगीण विकास के लिए तन स्वस्थ रहें। पिछले साल पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सेना की तैयारी कर रहे कुछ युवाओं को चुना गया था। जिनको विद्यालय से जोड़ने का काम किया था। जिसका सकारात्मक रिजल्ट निकला।
जिन विद्यालयों से ऐसे युवा जुड़े थे। वहां के विद्यार्थियों की खेल के प्रति रुचि भी बढ़ी और उन लोगों ने मंडल स्तर पर बेहतर प्रदर्शन किया। इसके अलावा उन विद्यालयों में नामांकन की संख्या काफी बढ़ी है। साथ ही साथ खेलों में दक्ष होकर परिषदीय विद्यालय के 2 छात्र लखनऊ के स्पोर्ट कॉलेज में एडमिशन लेकर पढ़ाई कर रहे हैं।
सांस्कृतिक पढ़ाई खेलकूद और अन्य विषय
सरकार का प्रयास है छात्रों को सभी तरह की गतिविधियों से जोड़ा जाए। जिसमें सांस्कृतिक पढ़ाई खेलकूद और अन्य विषय भी शामिल है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि गांव में सेना की तैयारी कर रहे युवाओं को स्कूल से जोड़ा जा रहा है।