खामियों पर शासन ने लौटाई 510 ग्राम पंचायतों की कार्ययोजना - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद में 1238 ग्राम पंचायतों को वित्तीय वर्ष 2022-23 की कार्ययोजना ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड़ करना था। इसमें 510 ग्राम पंचायतों की ओर से निर्धारित से अधिक कार्ययोजना अपलोड़ करने के बाद शासन की ओर से लौटा दिया गया है। इन ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों की ओर से निर्धारित से तीन से गुना अधिक की कार्ययोजना अपलोड़ कर दी गयी थी। कार्ययोजना अपलोड़ नहीं होने के कारण गांव के विकास की रफ्तार भी धीमी है।
ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत गांवों में कराए जाने वाले विकास कार्य (नाली, खड़ंजा, इंटरलाकिंग व अन्य) की तैयार की गई कार्ययोजना को ई-ग्राम स्वरोज पोर्टल पर अपलोड करना होता है। ग्राम पंचायतों में बैठक आयोजित कर योजना तो बनाई गयी, लेकिन निर्धारित से अधिक की कार्ययोजना पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। जिससे शासन की ओर से लौटा दिया गया है।
अब कार्ययोजना अपलोड़ नहीं होने से बजट भी नहीं निर्धारित की गयी है। वहीं 728 ग्राम पंचायतों की कार्ययोजना अपलोड़ कर दी गयी है। डीपीआरओ कुमार अमरेंद्र की दो-दो बार चेतावनी के बाद ग्राम प्रधान व सचिवों ने कार्ययोजना अपलोड़ किया, वहीं अब अपलोड़ करने के बाद अब निर्धारित से तीन से चार गुना अधिक तक अपलोड़ कर दिया।
जिससे इनके कार्ययोजना को अस्वीकृत कर दिया गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी कुमार अमरेंद्र ने बताया कि इन सभी ग्राम पंचायतों को फिर से कार्ययोजना 25 जुलाई तक अपलोड़ करने के लिए निर्देशित किया गया है। निर्धारित तिथि तक अपलोड़ नहीं करने पर सचिव सहित संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।