Today Breaking News

गूगल से सर्च कर मंदिर से चुराते थे घंटा, हाइटेक चोरी का अंदाज देख दंग रह गई पुलिस

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. गोरखपुर में एक चौंका देने वाली चोरी की घटना सामने आई है। चोर गूगल की मदद से चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। सहजनवां पुलिस ने ऐसे ही हाइटेक चोरों को रविवार की देर रात पकड़ा है। पुलिस की मानें तो ये शातिर चोर पढ़े लिखे तो कम हैं, लेकिन इंटरनेट में महारत इन्हें हासिल है। इन चोरों का गैंग केवल मंदिर को ही टॉरगेट करता था। मंदिर को खोजने के लिए ये चोर गूगल की मदद लेते थे, फिर गूगल मैप की मदद से मंदिर पहुंचकर वहां से घंटा चुराते थे। सहजनवां पुलिस ने चोरों को 8 घंटा के साथ पकड़ा है।

मंदिर से काट लिए 8 घंटे

सहजनवां के पाली ब्लॉक के माड़र गांव के पास जय मां चड़वानी मंदिर पर शनिवार देर रात कुछ चोर पहुंचे। चोरों ने मंदिर से 8 घंटे काट लिए और घंटा लेकर बाइक से जा रहे चोरों को गश्त कर रही पुलिस ने रोका तो वो भागने लगे। संदेह होने पर पुलिस ने भी पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। पकड़े गए चोरों के पास से 8 घंटा, रिंच, लोहे का सब्बल बरामद हुआ। इनकी पहचान संतकबीरनगर जिले के रहने वाले बृजेश, धर्मबीर और दो बाल अपचारी के रूप में हुई।

40 किलो का एक घंटा

पुलिस ने बताया कि ये सभी चोर इतने शातिर हैं कि केवल मंदिर को ही टारगेट करते थे। अधिकतर ये गांव के बाहर के मंदिरों को टारगेट करते थे। जहां पर घंटा टंगा हो। इसके लिए बकायदा मोबाइल में गूगल मैप खोलकर काफी देर तक ये सेफ जोन का मंदिर सर्च करते थे। मंदिर की खोज पूरी होने के बाद ये प्लान तैयार कर सारे उपकरण के साथ वो घंटा चोरी करने निकल जाते थे। मंदिर को टारगेट करना इनके लिए आसान होता था। पुलिस ने बताया कि इन चोरों के पास से 8 घंटे मिले हैं, जिसमे एक घंटा 40 किलो का है। इसी तरह बाकी 7 घंटे 7-7 किलो के हैं। इनकी कीमत एक लाख से अधिक होगी।

संतकबीर नगर में बेचते हैं चोरी का घंटा

सहजनवां प्रभारी अंशुल चतुर्वेदी ने बताया कि गश्त के दौरान संदिग्ध लगे युवकों को पुलिस ने पकड़ा, तब उनके पास से चोरी का 8 घंटा बरामद हुए हैं। प्रभारी ने बताया कि ये उसी मंदिर को टारगेट करते थे, जहां पर घंटा टंगा होता था। चोरी के घंटे को ये चोर संतकबीर नगर में एक व्यक्ति को बेचते थे। उसको भी ट्रेस किया जा रहा है।

'