Today Breaking News

गुम है किसी के प्यार में सीरियल में होगी नई एंट्री, विराट से होगी भिड़ंत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. सीरियल गुम है किसी के प्यार में इस वक्त इंट्रेस्टिंग ट्रैक चल रहा है। सई, पाखी और भवानी को अस्पताल में बंधक बनाने वाले हाई वोल्टेज डामा का दर्शकों ने खूब मजा लिया। इसी बीच पाखी की प्रेग्नेंसी रिस्क के बारे में भी सई जान जाती है। पाखी गुंडों के सामने इमोशनल होकर विराट के करीब जाने की कोशिश कर चुकी है। वहीं अब बच्चा ही उसका हथियार बचा है। इस बीच रिपोर्ट्स आ रही हैं कि सीरियल में एक नए किरदार की एंट्री होने वाली है जिसकी विराट से अनबन रहेगी।

आने वाला है मजेदार ट्विस्ट

गुम है किसी के प्यार में सीरियल लंबे वक्त से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। सीरियल में ट्विस्ट्स और टर्न्स चलते रहते हैं। दर्शकों को बांधे रखने के लिए मेकर्स कहानी में रोमांचक ट्विस्ट लाते रहते हैं। अब इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, शो में रिभू मेहरा की एंट्री होने वाली है। उनके आने के बाद सीरियल में फिर से मजेदार टर्न आएगा।

भिड़ेंगे रिभू और विराट

रिपोर्ट के मुताबिक, रिभू शो में शहर के नए डीएम का रोल निभाएंगे। रिभू के किरदार और विराट के बीच बड़ा झगड़ा होने की भी खबर है। रिभू ये हैं मोहब्बतें में नजर आ चुके हैं। इस वक्त स्टार भारत के शो बहुत प्यार करते हैं कर रहे हैं।

पाखी के बच्चे पर फोकस

बात करें सीरियल के ट्रैक की तो इस वक्त विराट, सई और पाखी तीनों का फोकस उनके होने वाले बच्चे पर है। सई को पता चल जाता है कि पाखी ने प्रेग्नेंसी रिस्क की बात छिपाई है तो वह सई को धमकाती है कि कुछ गड़बड़ हुआ तो वह उसे छोड़ेगी नहीं। 

'