Today Breaking News

पाखी की प्रेग्नेंसी रिपोर्ट लगी सई के हाथ, अब होने वाला है बड़ा घमासान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. शो गुम है किसी के प्यार में पिछले कुछ दिनों में काफी हलचल बच गई है। कुछ दिनों पहले हमने शो में देखा कि सई और भवानी, पाखी को अस्पताल लेकर जाते हैं। लेकिन तभी वहां गुंडे आ जाते हैं और फिर मचता है घमासान। पाखी इस दौरान भी पूरी कोशिश करती है कि वह विराट को अपनी तरफ खींच पाए, लेकिन ऐसा नहीं हो पाता। वहीं सई और विराट मिलकर सभी लोगों को बचा लेते हैं। वहीं अब पाखी की एक सच्चाई जल्द ही सई के सामने आने वाली है जिसके बाद दोनों के बीच बहस दिखने वाली है। सई, पाखी पर अपना गुस्सा निकालने वाली है। 

पाखी की रिपोर्ट का सई को चलेगा पता

दरअसल, पाखी का प्रेग्नेंसी टेस्ट हुआ और रिपोर्ट में पता चलता है कि पाखी का हाई प्रेग्नेंसी रिस्क है और उसका मिसकैरेज हो सकता है। पाखी परेशान है कि वह बेबी को नहीं खो सकती क्योंकि इसके जरिए ही वह विराट के पास जा सकती है। सई को अब पाखी की रिपोर्ट के बारे में पता चलेगा। ऑडियंस को आगे सई का गुस्सा दिखने को मिलेगा। सई रिपोर्ट देखकर काफी गुस्सा हो जाएगी और पाखी पर नाराजगी जाहिर करेगी कि उसने इतनी बड़ी सच्चाई उनसे छिपाई।

वह पाखी को काफी सुनाएगी। वह चाहेगी कि पाखी ऐसा कुछ भी ना करे जिससे उनका बच्चे मुश्किल में आए। 

क्या विराट को पता चलेगी पाखी की सच्चाई

सई को तो पहले से पाखी की सच्चाई पता है, लेकिन वह अपने आने वाले बच्चे की वजह से चुप है। लेकिन हो सकता है कि आने वाले समय में विराट को पाखी की सच्चाई पता चल जाए और वह कोई बड़ा कदम उठा सकता है। अब आगे क्या होगा और ये कहानी किस मोड़ पर जाएगी, ये आने वाले एपिसोड्स में पता चलेगा।

'