Today Breaking News

SDM हर्षिता तिवारी को कई कर्मचारी मिले अनुपस्थित - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले उपजिलाधिकारी हर्षिता तिवारी ने ब्लाक, बाल विकास परियोजना व विद्युत उपखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई कर्मी अनुपस्थित मिले। SDM हर्षिता तिवारी के निरीक्षण से कर्मियों में खलबली मची रही।

SDM हर्षिता तिवारी बुधवार को सुबह करीब 10.15 बजे ब्लाक कार्यालय पहुंची। उस दौरान खंड विकास अधिकारी व दो लिपिक व जेई नहीं मिले। ज्वाइंट वीडियो कृष्ण मुरारी लाल ने बताया कि खंड विकास अधिकारी अनुराग राय को बिरनो ब्लाक का भी प्रभार मिला है। वहीं वरिष्ठ लिपिक रामसिंह व कनिष्ठ लिपिक अमरनाथ अवकाश पर है। जेई प्रमोद साह क्षेत्र में हैं।

सीडीपीओ कार्यालय में सुपरवाइजर तारा देवी मौजूद मिली। बताया कि सीडीपीओ व अन्य सुपरवाइजर फील्ड में हैं। वह चाबी न होने के चलते गोदाम भी खोलकर नहीं दिखा सकी। परिसर में साफ सफाई व जलजमाव होने पर नाराजगी जाहिर की। वहां से SDM हर्षिता तिवारी विद्युत उपखंड कार्यालय पहुंची। 

एसडीओ सत्यम त्रिपाठी व अवर अभियंता चित्रसेन प्रसाद के न रहने पर बताया गया कि शक्करपुर के पास हो रहे रेलवे कार्य के दौरान अंडरग्राउंड विद्युत केबिल कट गया। वहीं गए हुए हैं। विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचकर शट डाउन लिए जाने व आम जन की शिकायत नोट किए जाने वाले रजिस्टर की जांच की। 

उपभोक्ताओं की शिकायत दर्ज किए जाने में ग्रामीण उपकेंद्र पर लापरवाही मिली तो नगर के उपकेंद्र पर रजिस्टर में सब कुछ दर्ज मिला। उन्होंने मौजूद अवर अभियंता गुड्डू चौहान से रोस्टिंग व बार बार हो रही कटौती के बारे में पूछताछ की। SDM हर्षिता तिवारी ने बताया कि जो भी कर्मी अधिकारी अनुपस्थित मिले हैं,उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। उसके पश्चात कार्रवाई की जाएगी।

'