लूडो खेलने के मामूली विवाद में पुलिस की लापरवाही से बढ़ा बवाल - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के शादियाबाद क्षेत्र के सराय गोकुल गांव में लूडो खेलने को लेकर हुए विवाद में मामला बढ़ गया और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। मारपीट में जहां दोनों पक्ष के लोग घायल हो गए, वहीं एक पक्ष के सैलून की दुकान व घर पर तोड़फोड़ भी की गई।
मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है, लेकिन मुकदमा एक पक्ष का ही दर्ज होने से लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश भी है। आरोप है कि पुलिस की लापरवाही से ही मामला बढ़ा।
मारपीट में एक पक्ष से मंजीत विश्वकर्मा व दूसरे पक्ष से सुहेल अहमद व इश्तियाक अहमद गंभीर रूप से घायल हैं। दो दिन पहले लूडो खेलने को लेकर मंजीत व सिराजुद्दीन में विवाद हो गया था। बुधवार को उसी बात को लेकर दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए और मारपीट हो गई।
इलियास अहमद ने गांव के सात लोगों व मंजीत विश्वकर्मा ने पांच लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मंजीत की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मेडिकल के लिए घायलों जिला अस्पताल भेज दिया। दूसरे पक्ष से किसी का मेडिकल भी नहीं हुआ है। पुलिस एक पक्षीय कार्रवाई को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।