Today Breaking News

गाजीपुर में हाईटेंशन केबल जलने से बिजली आपूर्ति बाधित, गर्मी से बिलबिलाए लोग

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बिजली उप केंद्र से संचालित स्टेशन बाजार फीडर का जर्जर हाईटेंशन केबल करजही गांव के पास रेलवे पटरी के नीचे शनिवार की भोर में चार बजे जल जाने से स्टेशन बाजार के दक्षिणी छोर सहित तीन गांवों में बिजली आपूर्ति बंद हो गई। गर्मी से उपभोक्ता बेहाल हो गए। कर्मचारी केबिल को बदलने में जुटे हुए थे। उपकेंद्र से संचालित स्टेशन बाजार फीडर को व आपूर्ति के लिए करजही गांव के पास से रेलवे लाइन के नीचे से हाईटेंशन केबिल गया है। 

भोर में चार बजे केबल जल जाने से स्टेशन बाजार के दक्षिणी छोर सहित डिग्री, बरुईन व मदनपुरा गांव में विद्युत आपूर्ति बंद हो गई, लेकिन कर्मचारियों ने मुख्य स्टेशन बाजार में सुबह करीब 8:30 आपूर्ति बहाल कर दी, लेकिन रेलवे फाटक के दक्षिण ओर कर्मचारियों ने सुबह 10 बजे फाल्ट को खोजा। उमस भरी गर्मी में बिजली आपूर्ति बंद होने से लोग बिलबिला गए, वहीं बाजार में पेयजल की आपूर्ति भी चरमरा गई। लोगों ने बताया कि जमानियां स्टेशन बाजार फीडर के हाईटेंशन तार काफी जर्जर हो चुके हैं। इससे आये दिन कहीं न कहीं तार टूटता रहता है और बिजली न मिलने से लोग परेशान हो रहे हैं।

शायद ही कोई ऐसा दिन हो जब बिजली के तारों में फाल्ट न होता हो। फाल्ट ठीक करने में घंटों का वक्त लगता है जबकि इसका खामियाजा बिजली उपभोक्ताओं को उमस भरी गर्मी से जूझते हुए नारकीय हालात के रूप में भुगतना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं का कहना है कि बिल की वसूली को लेकर तत्पर बिजली विभाग जर्जर तारों को बदलवाने के प्रति उदासीन बना हुआ है। जर्जर तारों को बदलने की कई बार मांग की जा चुकी है। इस संबंध में पूछे जाने पर बिजली विभाग के अवर अभियंता इंद्रजीत पटेल ने बताया की करजही गांव के पास रेल पटरी के नीचे हाईटेंशन केबिल जल जाने से आपूर्ति बंद है। देर शाम तक आपूर्ति बहाल हो जाएगी।

'