Today Breaking News

आयुष्मान कार्ड बनाने में लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई - डीएम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिला स्तरीय कार्यान्वयन समिति की बैठक में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने शनिवार को आपसी समन्वय से ग्राम पंचायत व वार्ड स्तर पर निर्माण श्रमिकों का शत-प्रतिशत गोल्डन कार्ड बनाने का निर्देश दिया। इसमें लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की हिदायत दी। कहा कि हर हाल में इस लक्ष्य को पूरा किया जाए।

जिला पंचायत सभागार में उन्होंने भवन व अन्य सन्निर्माण कर्मकारों के जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार लाने के लिए आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 25 जुलाई से 14 अगस्त तक चलने वाले अभियान की तैयारी की जानकारी ली। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी हरगोविंद को आरोग्य मित्र, जिला पूर्ति अधिकारी कुमार निर्मलेंदु को कोटेदारों, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर व जिला समन्वयक, कामन सर्विस सेंटर को वीएलई के माध्यम से समन्वय स्थापित करने को कहा। कहा कि अभियान में पंजीकृत 79462 पंजीकृत सक्रिय निर्माण श्रमिकों का गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा।

मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता ने सभी को आपसी समन्वय कर लक्ष्य प्राप्ति का निर्देश दिया। एडीएम वित्त व राजस्व अरुण कुमार सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी पंचेश्वरी, पूर्ति यादव, जिला प्रोवेशन अधिकारी संजय कुमार सोनी, जिला समाज कल्याण अधिकारी रामनगीना यादव, खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह, अनुराग राय, गिरीश चंद्र सिंह, अनिल श्रीवास्तव, डीपीओ, डीके पांडेय, उपायुक्त उद्योग प्रवीण कुमार मौर्य, एबीएसए अविनाश कुमार, एमओ डा. प्रवीण कुमार मिश्रा आदि थे।

'