Today Breaking News

ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के बैनामे में नहीं लगेगा स्टांप शुल्क - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. वाराणसी-गोरखपुर हाईवे के जंगीपुर से होकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और बलिया-बिहार को जोड़ने वाला ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। किसानों की जमीन के होने वाले बैनामे में स्टांप शुल्क देय नहीं होगा। सिर्फ एक रजिस्ट्री पर एक प्रतिशत निबंधन शुल्क व 60 रुपये देय होगा। इससे काफी स्टांप शुल्क की बचत होगी।

यह ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे गाजीपुर जिले के 87 और बलिया के 98 गांव से होकर गुजरेगा। फोरलेन और 60 मीटर चौड़ा यह एक्सप्रेसवे जनपद के जंगीपुर से लेकर रीविलगंज तक 117 किमी लंबा होगा। इसके बनने से जिले से लखनऊ की तरह पटना की भी कनेक्टविटी आसान हो जाएगी। अगस्त से इसके लिए जमीन का बैनामा शुरू होगा। जिले में करीब 15 हजार किसानों की जमीन एक्सप्रेसवे में आने की संभावना है।

जमीन बैनामा के लिए शासन का आदेश प्राप्त हुआ है। इस बार सरकार ने ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के लिए किसानों की जमीन का बैनामा कराने के दौरान स्टांप शुल्क को खत्म कर दिया है। जमीन के बैनामे पर कोई स्टांप नहीं लगेगा। सिर्फ प्रति बैनामा पर एक प्रतिशत निबंधन शुल्क व 60 रुपये शुल्क देय होगा। सीआरओ सुशील लाल श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार जमीन बैनामे के लिए स्टांप शुल्क नहीं देना होगा। केवल एक प्रतिशत निबंधन शुल्क लगेगा।

कमेटी करेगी जमीन का रेट निर्धारित

ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के लिए अभी जमीन का रेट तय नहीं हुआ है। इसके लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है, जिसमें एडीएमएफ, सीआरओ, सब रजिस्ट्रार आदि अधिकारी शामिल किए गए हैं। कमेटी के निर्णय के बाद ही किसानों को जमीन का भुगतान किया जाएगा।

'