Today Breaking News

गाजीपुर डिपो की रोडवेज बस में निकला धुआं, मची खलबली

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सैदपुर तहसील के पास वाराणसी से गाजीपुर के लिए जा रही गाजीपुर डिपो की रोडवेज बस में अचानक आग लग गई। 

धुआं निकलता देख यात्री बस से उतरने लगे। आनन-फानन चालक व परिचालक ने इंजन का कवर उठाकर देखा तो शार्ट-सर्किट से आग लगी थी। दोनों ने मिलकर कपड़े की मदद से आग पर काबू पा लिया। इधर बस में आग लगने की सूचना पर भीड़ एकत्र हो गई। 15 मिनट के लिए मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही। कुछ देर बाद सब कुछ ठीक हो जाने पर यात्रियों के धक्के से बस को स्टार्ट किया गया। इसके बाद यात्री गंतव्य के लिए रवाना हुए। इस दौरान करीब 15 मिनट तक जाम लगा रहा।

'