Today Breaking News

जांच टीम को देख अस्पताल बंद कर भागे संचालक -Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम ने रविवार को भी मुहम्मदाबाद में अवैध रूप से संचालित चार निजी अस्पतालों पर छापेमारी की। जांच टीम को देखते ही एक अस्पताल और एक अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालक शटर गिराकर भाग खड़े हुए, वहीं दो अस्पतालों में डाक्टर ही नहीं मिले और दो का पंजीकरण फेल हो गया था। उनको नोटिस जारी कर नया पंजीकरण कराने और सप्ताह भर के भीतर सभी कमियों को पूरा करने की चेतावनी दी गई। अन्यथा की स्थिति में उन पर एफआइआर दर्ज कराई जाएगी।

जांच टीम ने मुहम्मदाबाद के वकीलबाड़ी जफरपुर में संचालित ग्लोबल हास्पिटल पर छापेमारी की, इससे पहले ही संचालक अस्पताल बंद कर भाग निकला और जाते-जाते बोर्ड भी उखाड़ ले गया। कुछ यही हाल भारत अल्ट्रासाउंड का भी था। यहां भी शटर बंद मिला। बाबा हास्पिटल में कोई डाक्टर ही नहीं मिला। पूछने पर संचालक इधर-उधर की बात करते रहे। तिवारीपुर मोड़ स्थित साईं हास्पिटल का पंजीकरण खत्म हो गया था।

उसे दो दिन के भीतर नया पंजीकरण कराने या अस्पताल बंद करने का निर्देश दिया गया। सिटी हास्पिटल में भी डाक्टर नहीं थे। इसके अलावा यहां और भी कई कमियां पाई गईं, जिसे दूर करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया। जांच टीम में एसीएमओ डा. केके वर्मा व डा. उमेश कुमार सहित तीन लोग शामिल थे। डा. केके वर्मा ने बताया कि अवैध अस्पतालों को नहीं संचालित होने दिया जाएगा। उनके विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई गई है।

'