ग्राम प्रधान और भाई पर एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गाजीपुर जिले के मरदह के सिंगेरा गांव के प्रधान करन चौहान व उनके भाई कृष्णा चौहान के खिलाफ कासिमाबाद के सरायमुबारक निवासी महिला सफाई कर्मचारी शकुंतला देवी ने एससी-एसटी एक्ट के साथ ही मारपीट गाली-गलौज करने का मुकदमा दर्ज कराया है।
आरोप लगाया है कि छह जुलाई को सिंगेरा गांव स्थित ग्राम प्रधान के घर बायोमेट्रिक मशीन पर हस्ताक्षर करने गई थी। उसी दौरान ग्राम प्रधान करन चौहान व उनके भाई कृष्णा चौहान ने जातिसूचक शब्दों से संबोधित करते हुए गालियां दिए व बाह पकड़ कर खींचते हुए पांच हजार रुपये महीना न देने की बात कह कर अपमानित किया।
ग्राम प्रधान करन चौहान ने कहा कि गांव के विरोधियों की साजिश के तहत सफाई कर्मचारी को मोहरा बनाकर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया है। उक्त महिला सफाई कर्मचारी बायोमेट्रिक पर उपस्थित दर्ज कर चली जाती है। कभी सफाई नहीं करती है। सफाई कर्मचारी के काम न करने के कारण उसे गांव से स्थानांतरित करने के लिए खंड विकास अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारीगण को पत्र दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। कोई विवाद या मारपीट की घटना नहीं हुई है। सीओ कासिमाबाद बलिराम ने बताया कि सफाईकर्मी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।