गाजीपुर जिले में एक करोड़ पी गया तालाब, फिर भी प्यासा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के दिलदारनगर में एक करोड़ से अधिक की लागत से पूर्ववर्ती सपा सरकार में सुंदरीकरण कराया गया तालाब सूख गया है। नगर पंचायत के वार्ड 10 फतेहपुर बाजार का तालाब सूखने से पशु-पक्षियों को भी प्यास बुझाने का संकट खड़ा हो गया है। तालाब में पानी भरने को लेकर नगर पंचायत भी मौन है।
आश्चर्य की बात तो यह है कि पानी जमा करने के लिए ही इस तालाब की खोदाई की गई है, मगर पानी भरने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। तालाब का सुंदरीकरण कराने वाले विभाग के अधिकारी कभी मुड़कर इसकी दशा नहीं देखने आए।
नगर पंचायत के वार्ड 10 में तालाब का सुंदरीकरण हुए छह वर्ष हो गए लेकिन इन छह वर्षों में गर्मी के दिनों में तालाब कभी भी पानी से लबालब नहीं हो सका। आलम यह है कि सूखे तालाब में वार्ड की महिलाएं उपला पाथ कर रखती है और वार्ड के लोग कूड़ा फेंकते हैं। तालाब में उगे घास फूस भी परेशानी का कारण है। अगर यही हाल रहा तो नगर में पानी की संकट से नगरवासियों को जूझना पड़ेगा। क्योंकि एक करोड़ रुपये खर्च कर तालाबों की खोदाई और उनका सुंदरीकरण तो हो जा रहा है लेकिन पानी का संचयन नहीं हो रहा है, जो आने वाली पीढ़ी के लिए घातक साबित हो सकता है।
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मनोज पांडेय ने बताया कि तालाब को देखा जाएगा। इसके बाद तालाब में पानी भरवाने की व्यवस्था होगी।