Today Breaking News

गाजीपुर में टैक्स जमा नहीं करने वाले वाहन होंगे जब्त, चलेगा अभियान - ARTO

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में परिवहन विभाग की ओर से बीते एक जुलाई से शुरू की गई एकमुश्त पेनाल्टी समाधान योजना शुरू करने के बाद भी टैक्स जमा करने वालों में बढ़ोतरी नहीं हुई है। गाजीपुर जिले में कुल 5475 वाहन स्वामी ऐसे हैं, जिनके ऊपर करीब साढ़े 12 करोड़ रुपये बकाया है। 

इतने में अभी तक मात्र 270 लोगों ने ही इस योजना का लाभ लेते हुए करीब 54 लाख रुपये जमा किया है। ऐसे में एआरटीओ प्रशासन ने अब निर्णय लिया है कि टैक्स जमा नहीं करने वालों वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें जब्त किया जाएगा। सोमवार को एआरटीओ ने टैक्स जमा नहीं करने वाले चार ट्रकों को बंद कर दिया। एआरटीओ की इस कार्रवाई से संबंधितों में खलबली मची हुई है।

एक अप्रैल 2020 से पहले के पंजीकृत सभी वाहनों के लिए परिवहन विभाग ने एकमुश्त पेनाल्टी समाधान योजना का शुरुआत की है। इसमें एक हजार रुपये देकर एआरटीओ कार्यालय में आवेदन करना होता है। इसके बाद आरटीओ की स्वीकृति मिलने के बाद उन्हें योजना का लाभ मिलेगा। इसमें वाहन जितना टैक्स बकाया है सिर्फ उसी को देना है। 

टैक्स पर लगा पेनाल्टी पूरी तरह से माफ कर दिया गया है। इसकी अंतिम तिथि 26 जुलाई यानी आज ही है। अभी तक मात्र 270 लोगों ने आवेदन करते हुए करीब 54 लाख रुपये जमा किया है जबकि बकाएदार 5475 वाहन स्वामी हैं। योजना के प्रचार-प्रसार के साथ ही एआरटीओ प्रशासन ने सभी बकाएदारों को नोटिस भी जारी किया है, बावजूद इसके यह स्थिति है। ऐसे में अब इन सभी के खिलाफ एआरटीओ प्रशासन सख्ती करने वाला है। अभियान चलाकर सभी को जब्त किया जाएगा।

टैक्स जमा नहीं करने वाले वाहनों को चिह्नित किया जा रहा है। इनके खिलाफ अभियान चलाकर वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।- राम सिंह, एआरटीओ। 

'