Today Breaking News

बिना नक्शा स्वीकृत भवनों से गाजीपुर नगर पंचायत वसूलेगी जुर्माना

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. नगर पंचायत से बगैर नक्शा पास कराए निर्माण हुए भवनों को चिह्नित किया जा रहा है। अब तक 30 लोगों को नोटिस भेजा गया है। नपं के इस कार्रवाई से गृह स्वामियों में खलबली मची हुई है। नगर क्षेत्र में बिना नक्शा स्वीकृत कराए ही धड़ल्ले से भवनों का निर्माण चल रहा है। ऐसे भवन स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए टीम गठित की गई है। 11 वार्डों में बनी टीम ऐसे भवनों को चिह्नित कर नोटिस जारी कर रही है।

अधिशासी अधिकारी मनोज पांडेय का कहना है कि नक्शा पास कराकर ही भवन का निर्माण कराना चाहिए। बिना नक्शा पास कराए नगर में बने भवनों व नव निर्माण करने वाले स्वामियों को नोटिस भेजा गया है। इनसे तीन हजार रुपये वार्षिकी जुर्माना वसूला जाएगा। उधर, नगर में बने 700 व्यवसायिक भवनों को भी नोटिस जारी किया गया है। जुर्माना नहीं जमा करने पर कार्रवाई की जाएगी।

हाउस टैक्स भी वर्षों से बाकी

नगर पंचायत में कुल 1576 भवन हैं। इसमें से हजार घरों का नपं में वर्षों का हाउस टैक्स बाकी है। नगर पंचायत 216 रुपये हाउस टैक्स वसूलती है। हाउस टैक्स नहीं जमा करने वालों को भी नोटिस भेजा गया है।

'