पानी और गड्ढों में खो हो गई करइल की सड़क - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मुहम्मदाबाद से बालापुर- करीमुद्दीनपुर जाने वाली मुख्य सड़क मुर्की अगाध के पास तालाब में बदल गई है। पानी व गड्ढा इतना अधिक हो गया है कि थाह लगाना मुश्किल हो गया है। बाइक का साइलेंसर तक सड़क पर जमा पानी में डूब जाता है और दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं। सड़क पर जमा पानी अब गांव में प्रवेश करने लगा है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी ध्यान यहां की जनता की ओर नहीं होता है।
इस सड़क का प्रयोग करइल के गांवों के लोग करते हैं। यह सड़क पूरे करइल इलाके को मुहम्मदाबाद से जोड़ती है। करइल की लाइफलाइन कही जाने वाली इस सड़क की दुर्दशा पिछले चार साल से काफी खराब है। गांव का पानी सड़कों पर बहता है। सड़क पर पानी गिरने से रोका नहीं जा सका है। चार साल पूर्व जब गांव के पानी के निकास के लिए नाला बनाया जा रहा था, उसी समय कुछ लोगों ने निर्माण कार्य को रोक दिया, जिससे यह स्थिति बनी हुई है। मलिकपुरा के जितेंद्र राय ने बताया कि क्षेत्र के लोगों के लिए मुहम्मदाबाद आने जाने की एक मात्र सड़क है लेकिन आवागमन जानलेवा हो गया है। रेवसड़ा के बलिराम वर्मा का कहना है कि मुहम्मदाबाद तहसील होने के कारण इस सड़क पर काफी आवागमन होता है लेकिन सड़क के उपयोग से आत्मा कांप उठती है। चांदपुर के रितिक राय ने बताया कि मुख्य सड़क के बावजूद लोग अब अन्य गांव के रास्ते का प्रयोग कर किसी तरह से मुहम्मदाबाद जाते हैं। लौवाडीह के रंजीत राय ने बताया कि सबसे आश्चर्य कि बात है कि प्रशासन आखिर किस दबाव में है कि इसका हल नहीं निकाल पा रहा है।
हमने भी गड्ढे को देखा है। शीघ्र ही उसका समाधान किया जाएगा, जिससे आवागमन सुचारू हो सके।- हर्षिता तिवारी, उपजिलाधिकारी, मुहम्मदाबाद