गाजीपुर में कंकड़, कीचड़ और बेसुमार गड्ढों से गुजरेंगे कांवरिये
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बिहारीगंज-सिधौना सड़क मार्ग से पूरे सावन भर प्रतिदिन हजारों कांवरिया गुजरते हैं। इस बदहाल और बेहाल सड़क पर कंकड़, कीचड़ और बेसुमार गड्ढ़े हैं। इस वर्ष सावन मास का शुभारंभ 14 जुलाई से हो रहा है और 12 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के दिन सावन माह की समाप्ति होगी। सरकार कांवरियों पर फूल बरसाती, लेकिन यहां अफसरों की उदासीनता से कांवरियों के राह में रोड़े हैं।
जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा है कि यहां के सड़कों पर कीचड़ और कंकड़ मार्कण्डेयश्वर महादेव और बिछुड़ननाथ महादेव धाम के रास्ते पर सावन भर कांवरियों की मुसीबत बनेंगे। जनपद के दूर दराज इलाकों के अलावा आजमगढ़ व जौनपुर के कांवरियों का जत्था यहां कैथी के मार्कण्डेयश्वर महादेव से गंगाजल लेकर झारखंडेश्वर महादेव, सिद्धेश्वर महादेव, बिछुड़ननाथ धाम से होते हुए अपने स्थानीय शिवमंदिर में जलाभिषेक करने जाते हैं।
इस साल कांवरियों के कंधे पर कांवड़ तो पैरों में कीचड़ होगा और पथरीला रास्ता नंगे पैर कांवरियों की मुसीबत को दोगुना कर देंगे। दो वर्ष से कोरोना महामारी के चलते सावन महीने के कांवड़ यात्रा धूमधाम के साथ नहीं निकल पायी। इस बार शिवभक्तों में काफी उत्साह है और अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। शिव भक्तों को इशोपुर रामपुर और बभनौली में मलमूत्र से भरे गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ेगा।