Today Breaking News

गाजीपुर जिले की टूटी सड़कों की मरम्मत कराने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिला पंचायत सभागार में शनिवार को 37 बिंदु, क्रिटिकल गैप्स व विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी एमपी सिंह ने जनपद में खराब सड़कों की स्थिति पर नाराजगी जताई। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोनिवि को जनपद की खराब व जर्जर स्थिति वाली सड़कों की श्रेणीवार सूची बनाने का निर्देश दिया। कहा कि पहले सबसे खराब व उसके बाद उससे खराब सड़कों को चिह्नित कर मरम्मत कराई जाए।

उन्होंने पंचायती राज विभाग की समीक्षा के दौरान जनपद के 1238 ग्रामों में बनाए जाने वाले सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवन निर्माण की जानकारी ली। शेष बचे निर्माण कार्यों को जल्द से पूरा कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी एमपी सिंह ने चिकित्सा, समाज कल्याण, दिव्यांग, प्रोवेशन, कृषि, जल निगम, बेसिक शिक्षा, गन्ना, विद्युत, सहकारिता, बाल विकास, सिंचाई, लोक निर्माण समेत अन्य विभागों से कराई जा रही शासन की योजनाओं के विभिन्न कार्यों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को आयुष्मान कार्ड को कैंप के माध्यम से जल्द से जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया।

उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से विभागवार आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की तथा शिकायत पत्रों/डिफाल्टर हुए शिकायत पत्रों को दो दिन के भीतर निस्तारण का निर्देश दिया। कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। योजनाओं का लाभ प्रत्येक दशा में पात्रों, किसानों व आमजनमानस को उपलब्ध कराया जाए। साथ ही योजनाओं का प्रचार-प्रसार कराते हुए उसकी जानकारी दी जाए। मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी, परियोजना निदेशक, राजेश यादव व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

'