मऊ में तेज रफ्तार बोलेरो खेत में पलटी, दिल्ली से आ रहे थे गाजीपुर, तीन घायल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर/मऊ. मऊ जिले के घोसी सर्किल क्षेत्र के कोपागंज थाना के अलीनगर-मझवारा रेलवे क्रॉसिंग मोड़ के पास देर रात तेज रफ्तार एक बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में उसमें सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां पर उनका उपचार चल रहा है।
दिल्ली से जा रहे थे घरगाजीपुर के पृथ्वीपुर निवासी मनीष सिंह 40 वर्षीय और उनकी पत्नी स्वाति सिंह 36 वर्षीय और साले विशाल सिंह 32, अपने दोस्त के साथ सब लोग दिल्ली से अपनी बोलेरो गाड़ी से अपने घर आ रहे थे। अपने दोस्त को बेल्थरा रोड के हल्दीरामपुर से छोड़ कर अपने घर गाजीपुर जा रहे थे कि अचानक बोलेरो अनियंत्रित होकर इंदारा पश्चिम रेलवे क्रॉसिंग के पास खेत में जा कर पलट गई। जिसमें मनीष सिंह पुत्र बृजभूषण सिंह 40 वर्षीय निवासी पृथ्वीपुर जिला गाजीपुर, स्वाति सिंह 37 वर्षीय पत्नी मनीष सिंह निवासी पृथ्वीपुर जिला गाजीपुर, विशाल सिंह पुत्र एचएन सिंह 33 वर्षीय निवासी पलिगढ़ जिला मऊ घायल हो गए।
घायलों को कराया गया भर्ती
घटना स्थल पर मौजूद राहगीरों की सहायता से सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सबका इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बोलेरो गाड़ी को जेसीबी की सहायता से निकाल कर परिजन घर ले गए।