Today Breaking News

मिलावटखोरों पर नकेल, दूध और पनीन के नमूने लिए - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मिलावटखोरों पर नकेल कसने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने गुरुवार को जनपद के शहरी क्षेत्र में जांच अभियान चलाया। इसके तहत दूध के पांच व पनीर के एक नमूने लिए। सभी नमूने को जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद इनपर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

विभाग के जांच अभियान के दौरान नगर के शास्त्री नगर से तीन, फुल्लनपुर से एक व सिंचाई विभाग चौराहा से एक दूध का नमूना लिया गया। वहीं फुल्लनपुर रोड़ बड़ीबाग से एक पनीर का नमूना भरा गया। इन सभी नमूनों को जांच के लिए भेज दिया गया है। जैसे ही दूधवालों को नमूना की जानकारी हुई वह इधर-उधर गलियों में सरकने लगे। 

वहीं पनीर फाड़ने वालों के बीच देर तक डर बना रहा कि कहीं हमारे यहां भी जांच न हो जाए। सहायक आयुक्त अजीत मिश्रा ने बताया कि जनपद में खाद्य पदार्थों की शुद्धता को बनाए रखने के लिए बीच-बीच में जांच अभियान चलाया जाता है। इस मौके पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामपाल सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीराम यादव, राजीव सिंह, एसपी यादव, गोपाल चंद्र वर्मा, अवधेश गुप्ता, वीरेंद्र यादव आदि शामिल रहे।

 
 '