वज्रपात से इस सप्ताह पांच मौत, आठ गंभीर, रेड जोन में गाजीपुर जिला
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में पिछले एक सप्ताह के दौरान कुछ जगहों पर बारिश तो खूब हुई, लेकिन वज्रपात भी खूब हुआ। आकाशीय बिजली को लेकर पूरा गाजीपुर जनपद पिछले तीन दिनों से रेड जोन में चल रहा है। पिछले पांच दिनों में जिले में वज्रपात से पांच लोगों की मौत हो गई है और आठ लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं।
पिछले तीन-चार दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से लोगों को बड़ी राहत मिली है, लेकिन वज्रपात ने कई माताओं की कोख सूना कर दिया है। दो दिन पूर्व भुड़कुड़ा क्षेत्र में भयावह घटना हुई। आकाशीय बिजली से तीन चचेरे भाइयों की मौत हो गई। इसी दिन बरेसर थाना क्षेत्र में धाने की रोपाई कर रहे एक किसान की भी मौत हो गई।
इससे पूर्व कासिमाबाद में एक युवक चपेट में आ गया। वहीं मंगलवार को दिलदारनगर क्षेत्र में छह लोग आकाशीय बिजली से झुलस गए। सभी का उपचार चल रहा है। आपदा प्रबंधन के अशोक राय ने बताया कि गाजीपुर रेड जोन में चल रहा है। बारिश में लोगों को चेताया जाता है और उन्हें सुरक्षित स्थान पर रहने का आह्वान किया जाता है। इस समय अत्यधिक खतरा है। इसलिए वज्रपात से बचने के लिए पक्के मकान में ही रहें। टीन शेड और ऊंचे पेड़ के नीचे कत्तई ना रहें।