Today Breaking News

गाजीपुर एडीओ पंचायत और सफाईकर्मी पर छेड़खानी का आरोप

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के बिरनो क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने एडीओ पंचायत, सफाईकर्मी और एक अज्ञात के खिलाफ ब्लाक परिसर के एक कमरे में उसके साथ छेड़खानी व अश्लीलता करने का आरोप लगाया है। 

पीड़िता ने एसपी को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता का आरोप है कि परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज कराने के लिए पहुंची तो एकांत कमरे में बुलाकर छेड़खानी की गई। साथ ही अपमानित भी किया गया।

थाने में शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। बिरनो बीडीओ त्रिवेणी राम ने बताया कि मामला परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज करने का है। महिला के साथ हुई छेड़खानी की जानकारी मुझे नहीं है। 

थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि महिला सोमवार को छेड़खानी की तहरीर लेकर थाने आई थी। मामले की जांच की जा रही है। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी। सीओ कासिमाबाद बलिराम ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

'