एएनएम के रिश्वत लिए जाने की शिकायत पर जांच को पहुंचे - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिर्जापुर पर तैनात एएनएम द्वारा प्रसव मामले में रिश्वत लिए जाने की शिकायत पर जांच करने के लिए शनिवार को एसीएमओ डा. उमेश कुमार केंद्र पर पहुंचे। डा. उमेश कुमार ने बताया कि जांच रिपोर्ट तैयार कर कार्रवाई के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को रविवार तक सौंप दी जाएगी।
उकरांव गांव निवासी मंजीत प्रजापति ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि बीते 30 जून को वह अपनी भाभी का प्रसव कराने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिर्जापुर ले गई। वहां तैनात एएनएम गीता विश्वकर्मा व आशा पटेल ने बोतल चढ़ाने के नाम पर पांच सौ रुपये व इंजेक्शन लगाने के नाम पर एक हजार रुपये लिया।
प्रसव होने के बाद वह दो हजार रुपये और मांगने लगीं। पैसा न होने की बात कहने पर वह जच्चा-बच्चा को नहीं छोड़ने की बात करने लगीं। मैंने किसी तरह उन्हें नौ सौ रुपये दिए तब वह जच्चा-बच्चा को छोड़ने के लिए तैयार हुईं। रिश्वत देते समय की उन्होंने वीडियो भी बना ली, जिसका क्लिप उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को शिकायती पत्र के साथ दिया था।