वाराणसी में GST में छूट के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के सरगना समेत चार पर लगा गैंगस्टर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. अंतर प्रांतीय बड़ी ठगी करने वाले गिरोह के सरगना पंकज भारद्वाज सहित कुल चार लोगों पर वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है. आरोपियों ने अप्रैल महीने में एक रेशम फर्म के मैनेजर को GST में छूट दिलाने के नाम पर 1.87 करोड़ के ठगी की थी. इतना ही नहीं इस गैंग ने लखनऊ, इटावा सहित अन्य जिलों और राज्यों में भी ठगी की वारदात को अंजाम दे चुके थे. जिसके बाद हरकत में आई वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी दक्षिणी मुंबई के एक पांच सितारा होटल से की थी.
घटना सामने आने के महज आठ दिन में पुलिस ने इस गैंग का खुलासा कर दिया था. जिसमें तीन की गिरफ़्तारी मुंबई से तो एक की गाजियाबाद से हुई थी. इतना ही नहीं गिरफ्तार गिरोह का एक सदस्य, सचिन शर्मा, अजमेर नगर निगम में बाबू भी था. इस खुलासे के बाद पुलिस कमिश्नर सतीश ए गणेश ने खुलासा करने वाली टीम के लिए एक लाख इनाम की भी घोषणा की थी.
अब इन सभी चारों आरोपियों के खिलाफ चेतगंज थाने में गैंगस्टर के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है. पुलिस कमिश्नर सतीश ए गणेश ने बताया कि गैंगस्टर की कार्रवाही के बाद इस गैंग पर और शिकंजा कसेगा.