Today Breaking News

गाजीपुर में बढ़ने लगा गंगा का जलस्तर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में गर्मी और उसम के बीच बारिश का इंतजार के बीच गंगा में जलस्तर बढ़ने की शुरूआत हो गई है। गाजीपुर में लगातार दूसरे दिन जलस्तर में इजाफा हुआ, हालांकि यह बढ़ोतरी मामूली है लेकिन इसे बढ़ते क्रम में दर्ज किया गया।

जलबोर्ड कार्यालय के अनुसार मंगलार को गंगा का जलस्तर दो सेमी बढ़कर 52.740 हो गया है। हालांकि गाजीपुर में गंगा का चेतावनी बिंदु 61.550 मीटर पर है। वहीं दूसरी ओर प्रशासन ने बाढ़ चौकियां तैयार करने और उन पर कर्मचारियों की तैनाती के लिए बैठक बुलाई है। #GhazipurNews

'